Comments Off on जयललिता की जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार तक टली 4

जयललिता की जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार तक टली

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

जयललिता को सोमवार तक जेल में ही रहना होगा। उनकी जमानत अर्जी पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने सुनवाई आज टाल दी है। बेंगलूर की विशेष अदालत द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा सुनाए जाने के बाद जेल में बंद अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने कल हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर अपनी दोष सिद्धि को चुनौती दी और जमानत मांगी थी।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता को बेंगलूर की विशेष अदालत ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया है। अदालत ने जयललिता को 66.65 करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराते हुए चार साल कैद की सजा सुनाई और 100 करोड़ का जुर्माना भी लगाया। जिसके फलस्वरूप जयललिता को विधानसभा की सदस्यता और मुख्यमंत्री पद गंवाना पड़ा।
माना जा रहा है कि जयललिता के कानूनी दल ने जमानत और दोष सिद्धि पर स्थगन के लिए दायर याचिका के लिए दलीलें पेश करने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट के अग्रणी वकील राम जेठमलानी की सेवाएं ली हैं।

Back to Top

Search