जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें August 7, 2017 , by ख़बरें आप तकजम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में सेना के जवानों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए पांचों आतंकवादियों के पास से एक-एक हथियार बरामद किया गया हैं. ये आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की तरफ से माछिल सेक्टर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सेना के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए इन आतंकियों के को ढेर कर दिया.
गौर हो कि हाल के दिनों में सेना ने आतंकी घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आज माछिल सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया गया है. फिलहाल सेना इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. तलाशी के दौरान पांच हथियार बरामद किए गए हैं.
इससे पहले दो दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान तीन आतंकी मारे गए थे. मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि सोपोर के अमरगढ़ गांव में आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.
पाक बलों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का जवान घायल
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) 4 पर पाकिस्तान के जवानों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का एक जवान घायल हो गया. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने उरी सेक्टर में एक भारतीय चौकी की तरफ बिना उकसावे के गोलीबारी की जिसमें एक जवान घायल हो गया. उन्होंने कहा कि घायल सैनिक को उपचार के लिए यहां सेना के अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने कहा कि घटना के और ब्योरे का इंतजार है.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स