Comments Off on जदयू पर कांग्रेस का बड़ा हमला,बिहार की बेटी को हराने का फैसला लेनेवाले नीतीश पहले शख्स=गुलाम नबी 1

जदयू पर कांग्रेस का बड़ा हमला,बिहार की बेटी को हराने का फैसला लेनेवाले नीतीश पहले शख्स=गुलाम नबी

आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

रामनाथ कोविंद को एनडीए के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की भाजपा की घोषणा विपक्ष पर भारी पड़ती जा रही है. जहां एक ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता को झटका देकर कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया है, वहीं कांग्रेस के साथ खड़ी कुछ दूसरी पार्टियां भी स्पष्ट राय रखने से परहेज कर रही हैं. इस बीच, कांग्रेस ने बिहार में सत्ताधारी महागंठबंधन की साझीदार जदयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पहला बड़ा हमला बोला है. अभी तक इस मामले को लेकर कांग्रेस नीतीश या जदयू को निशाने पर लेने से बच रही थी.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि जो लोग एक सिद्धांत में भरोसा करते हैं, वे सिर्फ एक फैसला लेते हैं. आजाद के मुताबिक, जिन लोगों को कई सिद्धांतों में भरोसा है, वे कई तरह के फैसले लेते हैं. उन्होंने कहा, वह (नीतीश) पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने बिहार की दलित की बेटी को हराने का फैसला किया है, हम नहीं. विपक्ष की ओर से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाने के फैसले पर नीतीश ने कहा था कि विपक्षी गंठबंधन ने बिहार की बेटी को हराने के लिए मैदान में उतारा है.
बिहार के महागंठबंधन में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. नीतीश के कोविंद को समर्थन की वजह से जदयू और राजद में जुबानी जंग तेज हो गयी है. दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जम कर निशाना साध रहे हैं. यहां तक कि लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने भी नीतीश की आलोचना की थी. वहीं, नीतीश ने मीरा को प्रत्याशी बनाये जाने को हारने की रणनीति करार दिया था.राष्ट्रपति चुनाव को लेकर महागठबंधन दलों के बीच लकीर साफ दिख रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिये गये बयान के बाद शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रासद यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई आइडियोलॉजी से है. हार-जीत अपनी जगह है. उनकी पार्टी आरजेडी की लड़ाई बीजेपी और आरएसएस से है. किसी भी तरह से बीजेपी और आरएसएस को समर्थन नहीं दे सकते.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर आयोजित इफ्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार की बेटी का चयन हारने के लिए किया गया है. रामनाथ कोविंद की जीत सुनिश्चित है. इसका जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हार जीत तो होती रहती है. मालूम हो कि राज्य सरकार में शामिल महागठबंधन में राष्ट्रपति चुनाव में जदयू एनडीए उम्मीदवार राम नाथ कोविंद के पक्ष में तो कांग्रेस व आरजेडी मीरी कुमार को वोट करने की घोषणा की है.

Back to Top

Search