Comments Off on जदयू ने जहरीली शराब कांड के आरोपी को पार्टी से निकाला, तेजस्वी ने तस्वीर शेयर कर नीतीश पर किया हमला 2

जदयू ने जहरीली शराब कांड के आरोपी को पार्टी से निकाला, तेजस्वी ने तस्वीर शेयर कर नीतीश पर किया हमला

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

बिहार में इन दिनों रोहतास में हुए जहरीली शराब कांड की राजनीतिक तपिश चारों ओर दिख रही है. खासकर जदयू की विरोधी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जहरीली शराब कांड के आरोपी और जदयू के नेता राकेश कुमार की नीतीश कुमार के साथ ली गयी सेल्फी को ट्वीटर पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. उधर, मामला सामने आने के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि राकेश कुमार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. रोहतास में हुए जहरीली शराब कांड ने बिहार में शराबबंदी कानून पर सवालिया निशान लगाते हुए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को भी कटघरे में खड़ा कर दिया था. 5 लोगों की मौत ने पुलिस-प्रशासन के साथ सरकार की लापरवाही को उजागर कर दिया था.
अभी यह मसला चल रही रहा है कि सोशल मीडिया में शराब माफिया और जहीरीली शराब कांड के एक आरोपी की तस्वीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वायरल हो गयी. खासकर इस तस्वीर को ज्यादा से ज्यादा तेजस्वी यादव शेयर कर रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा आरोपी आरा में हुए बहुचर्चित जहरीली शराब कांड का आरोपी राकेश कुमार है, जो मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेते दिख रहा है. रोहतास में कांड होने के बाद इस तस्वीर को लेकर चर्चा शुरू हो गयी, बिहार के सीएम नीतीश के साथ आरा के जहरीली शराब कांड के तीस मौतों का गुनाहगार दिखा तो बवाल शुरू हो गया. जिसके बाद जदयू ने राकेश कुमार को निलंबित कर दिया है. वहीं दूसरी ओर इस तस्वीर को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गयी है.

Back to Top

Search