Comments Off on जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के पक्ष में नीतीश ने किया प्रचार, कहा- सत्ता में लंबे समय तक रहनेवाले की अनिवार्य हो जवाबदेही 4

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के पक्ष में नीतीश ने किया प्रचार, कहा- सत्ता में लंबे समय तक रहनेवाले की अनिवार्य हो जवाबदेही

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, विधान सभा

लंबे समय तक सत्ता में रहनेवालों की जवाबदेही अनिवार्य होनी चाहिए. सरकार की भी जिम्मेवारी है कि वह हर साल जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करे. उक्त बातें नीतीश कुमार कर्नाटक जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जेएस पटेल के निर्वाचन क्षेत्र चेन्नागिरी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्नाटक के चेन्नागिरि विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव प्रचार करने रविवार को ही पहुंचे.
उन्होंने कहा कि मैंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. जीवन में कभी भी सांप्रदायिकता, अपराध और भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया. यह मूल सिद्धांत है, जिसके साथ वह राजनीति करते हैं. सत्ता में आने के बाद उनका मूल मंत्र न्याय के साथ विकास का रहा है. इसी पर वह काम करते हैं. वह इस सिद्धांत को भी मानते हैं कि देश में अनुच्छेद 370 बनी रहनी चाहिए. साथ ही यूनिफर्म सिविल कोड को भी हटाने की आवश्यकता नहीं है.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका भावनात्मक लगाव कर्नाटक से रहा है. जनता दल का जन्म ही कर्नाटक में हुआ है. यहां के रामकृष्ण हेगड़े और जेएच पटेल के सानिध्य में जनता दल का विकास हुआ है. उनको भरोसा है कि जेएच पटेल के पुत्र महिमा जे पटेल के नेतृत्व में जदयू का विस्तार कर्नाटका में होगा. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी कर्नाटक में भले ही 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन जनता का लगाव हर समय जनता दल के साथ रहा है. ऐसी स्थिति में पार्टी का मजबूत जनाधार महिमा पटेल के नेतृत्व में तैयार होगा. इससे पहले नीतीश कुमार टुमकुर मठ पहुंचे, जहां उन्होंने वहां के प्रधान स्वामी से भेंट की.

Back to Top

Search