Comments Off on छठे चरण में कहीं भारी तो कहीं औसत मतदान 1

छठे चरण में कहीं भारी तो कहीं औसत मतदान

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, महानगर, राज्य, लोक सभा, विधान सभा

लोकसभा चुनाव के दूसरे सबसे बड़े चरण के तहत 11 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 117 सीटों पर गुरुवार को मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया। मतदाताओं में काफी जोश देखा गया। अधिकांश समय मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी रही। प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने दिसपुर में अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ मतदान किया।
मतदान प्रतिशतछठे चरण के तहत 11 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 117 लोकसभा सीटों पर कहीं भारी तो कहीं औसत मतदान हुआ। सबसे भारी मतदान पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हुआ है। असम में अंतिम चरण के दौरान 77 फीसदी मतदान हुआ तो झारखंड में 63.55 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर 58 फीसद, बंगाल में 82 फीसद, तमिलनाडु में 75 फीसद, मध्य प्रदेश में 59 फीसद, और राजस्थान में 59 फीसद मतदान हुआ है। बिहार की सात लोकसभा सीटों पर 60 फीसद मतदान हुआ है।
छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 12, बिहार की सात, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की दस, छत्तीसगढ़ की सात, महाराष्ट्र की 19, तमिलनाडु की सभी 39, राजस्थान की पांच, जम्मू-कश्मीर व पुडुचेरी की एक-एक और पश्चिम बंगाल व असम की छह-छह सीटें शामिल हैं। इसके साथ ही कुल 543 में से 349 संसदीय सीटों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। सभी एक लाख नब्बे हजार मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 12 लाख 49 हजार से अधिक कर्मचारी सकुशल मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएंगे।
भाजपा, कांग्रेस के अलावा द्रमुक, अन्ना द्रमुक और शिवसेना जैसे दलों के लिए भी यह चरण निर्णायक है। प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राज्यमंत्री मिलिंद देवड़ा, कृषि राज्यमंत्री तारिक अनवर, युवा विकास राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, शहरी विकास राज्यमंत्री दीपादास मुंशी, दूरसंचार राज्यमंत्री गुरुदास कामत और वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, उनकी बहू डिंपल यादव, मुलायम के पूर्व विश्वस्त साथी अमर सिंह, अभिनेत्री हेमा मालिनी, राष्ट्रपति प्रणब मुखजी के बेटे अभिजीत मुखर्जी, पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन, केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कीर्ति पी चिदंबरम, प्रिया दत्त और भाजपा नेता शहनवाज हुसैन का नाम शामिल है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा और दयानिधि मारन, द्रमुक नेता टीआर बालू, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला, भाजपा नेता पूनम महाजन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन, झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के मुखिया बाबूलाल मरांडी, आम आदमी पार्टी नेता व पूर्व बैंकर मीरा सान्याल और अभिनेत्री राखी सावंत पर भी निगाहें बनी रहेंगी। मुलायम सिंह यादव इस बार दो सीटों मैनपुरी और आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में मैनपुरी में मतदान होगा।

Back to Top

Search