Comments Off on छठे चरण का चुनाव प्रचार थमा, मतदान गुरुवार को 0

छठे चरण का चुनाव प्रचार थमा, मतदान गुरुवार को

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, लोक सभा

लोकसभा चुनाव 2014 के छठे चरण के लिए 24 अप्रैल को 117 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया। छठे चरण में असम के छह सीटों पर, बिहार की 7 सीटों पर, छत्तीसगढ़ में 7 सीट, जम्मू कश्मीर में 1 सीट, झारखंड में 4 सीट, मध्यप्रदेश 10 सीट, महाराष्ट्र में 19 सीट, राजस्थान में 5 सीट, तमिलनाडू में 39 सीट, उत्तरप्रदेश में 12 सीट, पश्चिम बंगाल में 6 सीट, पॉंडीचेरी कीं एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे।
प्रचार थमने से पहले सभी पार्टियों के नेता अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने की आखिरी कोशिश में जुटे रहे। वहीं, प्रत्याशियों ने भी अपनी पूरी दमखम लगाते हुए गांव-गांव और घर-घर पहुंचकर लोगों से संपर्क कर, चुनावी सभाएं कर वोट मांगा।
आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले यानि मंगलवार शाम 6 बजे प्रचार रोक दिया गया । प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण इस दिन सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा आखिरी दिन मतदाताओं के दिल-दिमाग पर अपनी छवि छोड़ने की पूरी कोशिश की। पूरे दिन सभाओं की गूंज रही। प्रत्याशियों का खास जोर ऐसे स्थानों पर दिया जो अब तक के अभियान में छूट गए थे। जबकि, अधिक प्रतिस्पर्धा वाले क्षेत्रों में अपने-अपने वोट पक्के करने की भी कवायद की गई।

Back to Top

Search