Comments Off on चैपियन मुंबई की लगातार तीसरी हार 1

चैपियन मुंबई की लगातार तीसरी हार

खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

मैन ऑफ द मैच मोहित शर्मा (4/14) की घातक गेंदबाजी के बाद कीवी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (71) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुक्रवार को आइपीएल-7 में मुंबई इंडियंस टीम पर सात विकेट से जीत हासिल की। चार मैचों में चेन्नई की यह तीसरी जीत है, जबकि गत चैंपियन मुंबई की यह लगातार तीसरी हार है।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी को उतरी मुंबई की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (50) की अर्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को सलामी बल्लेबाज मैकुलम और ड्वेन स्मिथ ने तेज शुरुआत दिलाई। स्मिथ अपनी 29 रन की पारी में एक भी चौका नहीं लगा सके, लेकिन उन्होंने चार छक्के उड़ाए। दोनों ने 6.2 ओवर में 57 रन की साझेदारी करके जीत की नींव तैयार कर दी। दूसरे छोर से रैना (01) और प्लेसिस (20) आउट हो गए, लेकिन मैकुलम ने एक छोर संभाले रखा। आखिरी ओवरों में मुंबई ने कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत मैच को थोड़ा करीबी बनाया, लेकिन लगातार तीसरी हार नहीं टाल सके। चेन्नई ने छह गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 142 रन बना लिए। मैकुलम ने 53 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।
इससे पहले, सत्र में पहली जीत को तरस रही मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक बार फिर अनुभवी माइकल हसी सस्ते में पवेलियन लौट गए। दूसरे ओवर में हिल्फेनहास ने उन्हें बोल्ड मारा। आदित्य तारे एक बार फिर अपनी पारी को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सके और 23 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी को भेजे गए वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने 10.4 ओवर में 84 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर किया। लेकिन 16वें ओवर में एंडरसन (39) के रन आउट होने के बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। रनगति धीमी पड़ गई, जिसे तेज करने के चक्कर में रोहित अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। पारी का 19वां ओवर फेंकने आए मोहित ने तीन विकेट झटककर मुंबई के विशाल स्कोर का सपना चूर कर दिया। मुंबई की टीम 16 से 19 ओवर के बीच केवल 19 रन ही जोड़ सकी और पांच विकेट गंवाए।

Back to Top

Search