Comments Off on चेन्‍नई व कोलकाता के बीच आज फाइनल मुकाबला 11

चेन्‍नई व कोलकाता के बीच आज फाइनल मुकाबला

क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शनिवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चैम्पियंस लीग टी-20 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। केकेआर ने आईपीएल-7 का जीत दर्ज की थी और अगर वह इस मैच को जीत हासिल करती है तो एक ही साल में दोहरी कामयाबी हासिल करने वाली पहली आईपीएल टीम बन जाएगी। इस टूर्नामेंट में केकेआर का पलड़ा शुरू से ही भारी रहा है और उसने अभी तक कोई मैच नहीं गंवाया है। दोनों टीमें 2012 में आईपीएल के दौरान एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें बाजी कोलकाता ने मारी थी। दूसरी तरफ, चेन्‍नई की टीम ने चार में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। हालांकि, केकेआर की टीम में उसके प्रमुख गेंदबाज सुनील नरेन नहीं होंगे और उनकी अनुपस्थिति चेन्‍नई के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
कोलकाता का पलड़ा भारआंकड़ों की बात करें तो बाजी केकेआर के पक्ष में जाती दिखती है। टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं गंवाया है। इस साल हुए आईपीएल और इस टूर्नामेंट को मिलाकर कोलकाता ने अभी तक लगातार 14 मैच जीते हैं। गौरतलब है कि इस टीम पर किसी समय आखिरी ओवर में मैच हारने का ठप्पा लग चुका था, लेकिन गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम ने लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है।
चेन्‍नई को मिल सकता है फायदा
इस टूर्नामेंट में चेन्नई का प्रदर्शन काफी बढ़िया नहीं रहा है। उसने चार में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि, केकेआर की टीम में उसके सबसे मजबूत गेंदबाज सुनील नरेन की अनुपस्थिति चेन्‍नई के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की वजह से सुनील को फाइनल मैच से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा, अपनी नेतृत्व क्षमता और रणनीति के लिए मशहूर चेन्‍नई के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम किसी भी समय मैच का रुख बदलने का माद्दा रखती है।
केकेआर के खास सितारे
रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, जैक कैलिस, गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, कुलदीप यादव, पीयूष चावला और आंद्रे रसेल।
चेन्नई सुपरकिंग्स के खास सितारे
महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैक्कुलम, आर. अश्विन और मोहित शर्मा।

Back to Top

Search