Comments Off on चुनावी बजट में तोहफों की बारिश 2

चुनावी बजट में तोहफों की बारिश

उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज वादों और तोहफो भरा बजट पेश किया। इस बजट में खास बात ये रही कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी विशेष ख्याल रखा गया तो वहीं विकास परक योजनाओं को पेश करने से भी अखिलेश नहीं चूके।मुख्यमंत्री ने विधानसभा में 346935 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह बजट पिछले बजट से 14.60 फीसद ज्यादा है। इस बजट को प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा था। आज मुख्यमंत्री ने विधानसभा में शेरो-शायरी के बीच बजट पेश किया। वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाले अखिलेश ने कहा कि चुनावी वर्ष के नाते बजट में कई लोकलुभावन वायदे किये गये हैं। कुल व्यय में 253354.54 करोड़ रुपये राजस्व लेखे का व्यय है। मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए शेर पढा ‘जनता के लिए जिसके मन में प्यार नहीं है, जनतंत्र में वह कुर्सी का हकदार नहीं है।’
विकास योजनाओं के लिए-लखनऊ मेट्रो के लिए 814 करोकानपुर व वाराणसी मेट्रो के लिए 50-50 करोड़इलाहाबाद में एलीवेटेड ओवरब्रिज के लिए 250 करोड़लखनऊ-बलिया एक्सप्रेस वे लिए 4003 करोड़बेतवा नदी की सिंचाई के लिए 150 करोड़सरयू नदी के लिए 2157 करोड़ रुपएआसरा आवास योजना के लिए 340 करोराज्य आपदा निधि के लिए 709 करोड़शहरों में श्मशान स्थलों के लिए 100 करोड़कानपुर और लखनऊ चिड़ियाघर में खुलेगा तितली पार्कवन विभाग का नाम बदल कर वन्य एवं वन्य जीवन विभाग
किसान और कमजोर पर बजटीय दांवगन्ना मूल्य भुगतान के लिए 1336 करोड़ की व्यवस्ओलावृष्टि के लिए 73 जिलों 4498 करोड़ रुपए60 साल के हथकरघा बुनकरों को पेंशनएससी/एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक कन्याओं की शादी के लिए अनुदान बढ़ाया गयाबहराइच में किसान बाजार खुलेगजैविक खेती के लिए हमीरपुर में 10 करोड़गांवों के विकास के लिए आई स्पर्श योजनासमाजवादी किसान एंव हितकारी बीमा योजना के लिए 897 करोड़गांवों के विकास पर खर्च होंगे 300 करोड़कन्नौज और इलाहाबाद में आलू की विशेष मंडी खुलेगकिसानों को तीन फीसदी पर ऋण देगी सरकार
बुजुर्गों को तोहफासमाजवादी पेंशन का दायरा बढ़ाया, अब 55 लाख लोगों को मिलेगा लामान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय के अंशकालिक शिक्षकों को मानदेय का ऐलावृद्धावस्था पेंशन 39 लाख लोगों को मिलेगी
यूथ फोकसगोंडा में कृषि विश्वविद्यालय खोला जाएगाकन्या विद्या धन के लिए 300 करोड़कृषि स्नातकों के लिए खोले जाएंगे 1000 एग्री जंक्शनसमाजवादी युवा स्वरोजगार योजना के लिए 40 करोड़मिड डे मील में फल वितरण के लिए 200 करोड़
सुरक्षा भी अहमभूमि सेना के लिए 83 करोड़अपराध पर नियंत्रण के यूपी के 11 और शहरों में खोले जाएंगे सर्विलांस सेल

Back to Top

Search