Comments Off on चल रहा था विदाई समारोह, एसपी ने अचानक हवा में चलाई गोलियां, खाली कर दी मैगजीन 3

चल रहा था विदाई समारोह, एसपी ने अचानक हवा में चलाई गोलियां, खाली कर दी मैगजीन

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

बिहार के कटिहार में डीएम और एसपी के ट्रांसफर के बाद उनकी विदाई समारोह मनाया जा रहा था, इसी में गीत संगीत के बीच एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने दनादन हवाई फायरिंग शुरू कर दी और पूरी मैग‍जीन खाली कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. जानकारी के अनुसार विदाई समारोह कटिहार के रेलवे गोल्फ मैदान में मनाया जा रहा था. जिले के बड़े अधिकारी इसमें मौजूद थे.
एसपी और डीएम दोस्ती के गानों पर गा रहे थे और डांस भी करते नजर वीडियो में आ रहे हैं. आपको बता दें कि एसपी का कैडर बदलकर दिल्ली सीबीआई में भेजा गया है. समारोह में फिल्म शोले के गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’ पर डीएम और एसपी गले में हाथ डाले डांस कर रहे थे.

Back to Top

Search