चलती ट्रेन से लापता हुई बैंककर्मी की पत्नी
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार June 2, 2016 , by ख़बरें आप तकराजेन्द्रनगर से कामाख्या स्थान जानेवाली कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से एक बैंककर्मी की पत्नी बीच रास्ते में ही लापता हो गई। पटना के कंकड़बाग निवासी तथागत अपनी पत्नी के साथ कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से गर्मी की छुट्टी बिताने एनजेपी जा रहे थे। ट्रेन के कटिहार के पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी बीच रास्ते से ही गुम हो गयी। इस संबंध में बैंककर्मी तथागत ने कटिहार रेल थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
बैंककर्मी तथागत ने बताया कि वह लखनऊ में एसबीआई में कार्यरत हैं। तीन साल पहले उनकी शादी पटना के ही शिवपुरी की रहनेवाली स्मिता से हुई थी। पत्नी पटना स्थित पैतृक घर में रहती है। लखनऊ से छुट्टी लेकर पटना आकर घूमने की प्लानिंग थी। इसी क्रम में वह पत्नी के साथ कैपिटल एक्सप्रेस से एनजेपी जा रहे थे।
ट्रेन सोमवार की रात निर्धारित समय से राजेंद्रनगर स्टेशन से खुली। राजेंद्रनगर स्टेशन से ट्रेन के खुलने के बाद वह अपने बेड पर सो गए। पत्नी भी पास के ही बेड पर सो गई। सुबह जब उनकी नींद खुली तो पत्नी अपने बेड पर नहीं थी। इसके बाद उन्होंने कटिहार रेल थाने में अपनी पत्नी के लापता होने का मामला दर्ज कराया।
कटिहार रेल थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बैंककर्मी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। बैंककर्मी की पत्नी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन की जा रही है। रेल पुलिस के अनुसार, सामान के साथ किसी महिला के लापता होने का यह पहला मामला है। बैंककर्मी तथागत की पत्नी अपने सूटकेस व बैग के साथ लापता हुई है। रेल पुलिस इस सारे बन्दिुओं पर जांच कर रही है।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स