Comments Off on चक्रवाती तूफान, कई इलाकों में आंधी-तूफान की आशंका, अगले पांच दिनों तक रहेगा असर 3

चक्रवाती तूफान, कई इलाकों में आंधी-तूफान की आशंका, अगले पांच दिनों तक रहेगा असर

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों में पहुंचने के कारण सोमवार देर रात दिल्ली, एनसीआर सहित अन्य उत्तरी राज्यों में मध्यम गति के चक्रवाती तूफान की दस्तक के बाद मंगलवार को कई इलाकों में आंधी तूफान की आशंका जतायी है.
हालांकि, मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमालय रीजन में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ अब कमज़ोर पड़ चुका है. दोपहर बाद जब ये पश्चिमी विक्षोभ पूर्व दिशा की ओर बढ़ते हुए हरियाणा, दिल्ली और पंजाब से गुजरेगा तो 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की संभावना है और हल्की बारिश भी हो सकती है, लेकिन अब उसकी तीव्रता काफी कम हो गयी है, इसलिए जान-माल के नुकसान की आशंका नहीं जतायी जा रही है.
इधर, तमिलनाडु, दक्षिण में अंदरूनी कर्नाटक और केरल के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा है कि यदि मंगलवार को तेज आंधी चली तो मेट्रो का परिचालन रोक दिया जाएगा. आंधी थमने के बाद ही परिचालन दोबारा शुरू करने का काम किया जाएगा. उनका कहना है कि 70-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने पर मेट्रो अपने सामान्य गति से चलेगी.
50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाओं के साथ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका जतायी गयी है. इससे पहले विभाग ने मौसम की मौजूदा परिस्थिति के संबंध में विभाग ने बताया था कि हरियाणा और आसपास के इलाके तथा उत्तर दक्षिण में पंजाब से लेकर मध्य प्रदेश के निचले इलाकों के तेज चक्रवाती हवाओं के दायरे में आने की आशंका है. साथ ही अगले 24 घंटों तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है. जबकि इसी अवधि में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी रहने का अनुमान व्यक्त करते हुए बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय और भीतरी कर्नाटक, तमिलनाडु एवं केरल के कुछ इलाकों में आंधी तूफान की आशंका जतायी है. इसके अलावा तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक के भीतरी इलाकों और केरल के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है.
11 मई तक ऐसा रहेगा आंधी-तूफान का असर

Back to Top

Search