घायलों से मिले रेल मंत्री सुरेश प्रभु कहा, हादसे की उच्चस्तरीय जांच होगी
अपराध, उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार November 20, 2016 , by ख़बरें आप तकइंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस (19321) आज सुबह तड़के तीन बजकर दस मिनट के करीब कानपुर- झांसी रेल खंड के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ट्रेन की 14 बोगी पटरी से उतर गई जिस कारण अब तक टीवी रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की संख्या 115 हो गयी है. जबकि 150 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों का इलाज जारी है.
दूसरी भारतीय रेल ने 97 लोगों के मौत और 91 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. भारतीय रेल के पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि राहत और बचाव कार्य अब समाप्त कर दिया गया है. बोगियों में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. कानपुर के आईजी जकी अहमद ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है. इस हादसे में GS,GS,A1,B1, B2, B3, BE,S1,S2,S3, S4, S5,S6 कोच को सबसे ज्यादा नुकसान होने की खबर है. राहत-बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है.
घायलों से रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अस्पताल जाकर मुलाकात की, उन्होंने कहा, रेल दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी. रेल मंत्री ने घटनास्थल का दौरा भी किया.
* लोकसभा अध्यक्ष ने दिये रेल हादसे से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के निर्देश
लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात जिले में इंदौर..पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर अपने स्टाफ को निर्देश दिये हैं कि इस भीषण हादसे से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जाये. लोकसभा अध्यक्ष ने रेल हादसे के संबंध में रेल मंत्री सुरेश प्रभु और रेलवे के कुछ आला अधिकारियों से भी फोन पर बात की है और राहत व बचाव कार्यों की स्थिति पता की है.
* प्रधानमंत्री ने आगरा की रैली में रेल दुर्घटना को लेकर संवेदना जतायी. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी ताकत से राहत व बचाव कार्य में लगी है.
* रेलवे ने इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कानपुर से झांसी तक की पूरी रेल पटरी की वीडियोग्राफी करायी
* कानपुर के पास ट्रेन हादसे का कारण पटरी टूटना हो सकता है. रेलवे के सूत्रों ने यह जानकारी दी. कानपुर हादसे का सटीक कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा लेकिन पहली नजर में इसका कारण रेल पटरी टूटना होने के संकेत मिलते हैं.
* राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर के निकट इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में हुई मौतों पर आज संवेदना जतायी.
* टीवी रिपोर्ट के अनुसार कानपुर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन जाएगी जिसमें 8 जनरल कोच, 3 स्लीपर, 3 थर्ड एसी, 1 सेकंड एसी और 2 एएलआर होंगे. यह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त इंदौर-पटना के रास्ते से ही जाएगी.
* मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलिकॉप्टर से कानपुर में घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. यहां से वे हैलट हॉस्पिटल जाएंगे.
* समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने कहा कि हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. हम मृतकों के परिवार के साथ खड़े हैं. इधर, कानपुर से पटना (राजेंद्र पुखरायां ट्रेन दुर्घटना- जिला अस्पताल, कानपुर देहातमें भर्ती किये गए
02: 08 PM : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कानपुर देहात के पुखराया में तडके हुई रेल दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए आज कहा कि घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
02: 00 PM : एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत चौधरी ने बताया है कि हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.
01 : 33 PM : पुखरायां ट्रेन दुर्घटना: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुखरायां में मामूली रूप से जिन घायल लोगों का उपचार किया गया उनकी लिस्ट जारी की गई है जो यह है…
01: 18 PM : दुर्घटनास्थल पर अभी भी राहत-बचाव कार्य जारी है. थोड़ी देर के बाद रेल मंत्री यहां का दौरा करेंगे और हादसे के संबंध में जानकारी लेंगे. इधर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान घायलों से मिलने के लिए कानपुर रवाना हो चुके हैं. हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
12: 50 PM : टीवी रिपोर्ट के अनुसार बी-3 कोच से 2 महिलाओं को ज़िंदा निकाला गया है. इन महिलाओं की पहचान पटना की रहने वाली हैं आभा और कोमल के रुप में हुई है. वहीं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.
12: 43 PM : अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. हादसा बेहद दुखद है. हमारी ओर से हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है. कानपुर के बीजेपी एमपी मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि रेल मंत्रालय को जल्द जांच करनी चाहिए. संभव है कि केंद्र के खिलाफ साजिश के तहत ट्रैक क्षतिग्रस्त कर दिया हो.
12: 32 PM : कानपुर के डिविजनल कमिश्नर मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन ने बताया कि 2 कोच पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है. अभी तक 97 लोगों के शव को निकाला गया है.
12: 27 PM: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं, कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ हम बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे हैं जबकि हम सामान्य ट्रेन ही सुरक्षित नहीं चला पा रहे हैं. कानपुर रेल दुर्घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए.
11: 59 AM : सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पुखरायां की ट्रेन दुर्घटना के घायलों के इलाज हेतु सुचारू व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए हैं. 11: 36 AM : राहत अभियानों का निरीक्षण करने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु कानपुर देहात में घटनास्थल का दौरा करेंगे.
11: 25 AM : रेल हादसे में मृतकों की सख्या बढकर 96 हो गई है जबकि 76 लोग गंभीर रुप से घायल हैं. 150 लोगों को मामूली चोटें भी आईं हैं : IG (Kanpur range) Zaki Ahmad.
11: 21 AM : पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर रेल हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है.
11: 05 AM : दो स्लीपर डिब्बे S1, S2 सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मौत की खबर है. घायलों की सूची जारी…
11: 01 AM: रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 91 हुई. इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिवार को 2 लाख जबकि घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
10:49 AM : इंदौर-पटना रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 90 हुई , कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने की पुष्टि
10: 42 AM : वाराणसी से दो और लखनऊ से एक एनडीआरएफ टीम राहत और बचाव के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकीं हैं.
10 : 06 AM : रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 3.5 लाख, गंभीर रूप से घायलों 50,000 और मामूली चोट वालों को 25,000 रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. जबकि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 4 वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है.
09: 45 AM : कानपुर रेल हादसे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हादसे के संबंध में जानकर दुख हुआ. मेरी संवेदना पीडित परिवारों के साथ है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दुर्घटना पर दुख जताते हुए हादसे के शिकार परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
09 : 32 AM : यूपी डीजीपी जवीद अहमद ने बताया कि अभी दो बॉगी में राहत-बचाव का कार्य जारी है. बॉगी को बहुत ही सावधानी से काटा जा रहा है ताकि वहां फंसे लोगों को कोई नुकसान न हो. इधर, रेलवे के महानिदेशक गोपाल गुप्ता ने भी बताया कि इन्दौर पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने से 63 लोगों की मौत हो गई.
09 : 10 AM : कानपुर के आईजी ज़की अहमद के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है. यूपी एडीजी (law and order) ने भी जानकारी देते हुए कहा कि हादसे में 63 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हैं.
08 : 44 AM : उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ ने जानकारी दी कि दुर्घटना के बाद घटनास्थल के लिए स्पेशल बसें रवाना कर दी गई है. पीड़ितों के लिए खाने का इंतजाम भी किया जा रहा है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार हाईवे पर जाम लग गया है जिसको हटाने के काम में पुलिस लगी हुई है ताकि घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो.
हादसे की खबर मिलते ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके कहा कि दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है जिससे निपटने के लिए राहत बचाव कार्य जारी है. सभी चिकित्सा और अन्य मदद पहुंचायी जा रही है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं. स्थिति बारीकी से नजर रखी जा रही है. रेल मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि सीनियर अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर जाने के आदेश दे दिए गए हैं. वे रास्ते में हैं. स्थानीय सांसद और विधायक सहित अन्य पदाधिकारियों पहुंच चके हैं. राज्यमंत्री भी जा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि हादसे के लिए दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो इस प्रकार है…
पटना : 0612- 2202290
2202291
2202292इंदौर – 0741 1072
उज्जैन-0734 2560906
रत्लाम-07412 1072
झांसी- 0510 1072
ओरई – 05162 1072
कानपुर- 05121072
पुखरायां- 05113-270239
रद्द ट्रेनें
11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी
51803 झांसी- कानपुर पैसेंजर
डायवर्टेड ट्रेन
12542, 12522- आगरा और कानपुर से जाने वाली ट्रेन
12541 भीमसेन, बांदा, इटारसी से जाने वाली ट्रेन
12534 ग्वालियर और इटावा से जाने वाली ट्रेन
पीएम मोदी ने जताया दुख
हादसे की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मुझे हादसे के बारे जानकर दुख हुआ जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मेरी संवेदना मृतकों और घायलों के परिवार के साथ है. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैंने हादसे के संबंध में रेल मंत्री से बात की है जो दुर्घटना पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा – जिम्मेदार लोगों पर होगी कठोरतम कारवाई
हादसे के सूचना मिलते ही रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया कि पटना-इंदौर एक्सप्रेस में दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना करता हूं. सभी सीनियर अधिकारियों को दुर्घटना स्थल पर अतिशीघ्र हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. पटना-इंदौर एक्सप्रेस में दुर्घटना के लिये जिम्मेदार लोगों के प्रति कठोरतम कारवाई की जायेगी. घायलों की सहायता के लिये हर सम्भव प्रयास जारी है. आपको बता दें कि वे घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं.
सीएम अखिलेश यादव ने डीजीपी को दिए निर्देश
सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी डीजीपी को खुद राहत बचाव की निगरानी के निर्देश दिए हैं. उनके कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पुलिस महानिदेशक को कानपुर के निकट दुर्घटनाग्रस्त रेल 9321 के बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है. कानपुर के आस-पास के जनपदों के अस्पतालों को रेल दुर्घटना में घायल लोगों को भर्ती करने हेतु निर्देशित किया गया. सीएम कार्यालय ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि ट्रैफिक को स्मूद रखा जाए ताकि घायलों को लेकर ऐम्बुलेंस बिना किसी दिक्कत के अस्पताल पहुंच सके. अधिक से अधिक एम्बुलेंस को दुर्घटना स्थल की ओर रवाना किया गया है.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स