Comments Off on घर में फ्रिज, AC और कार तो नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ 2

घर में फ्रिज, AC और कार तो नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

अगर आपके घर भी फ्रिज, एसी या कार है तो आपको सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। शहरी क्षेत्रों में हर 10 में से छह घरों में यह पहचानने के लिए मूल्यांकन किया जाएगा कि वे सरकार की सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के हकदार हैं या नहीं। इसके मुताबिक शहरी क्षेत्र में जिन परिवारों के पास 4 रूम्स का फ्लैट, चारपहिया वाहन या एयर कंडिशनर है वे कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की लिस्ट से स्वत: निकल जाएंगे।
सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण को लागू करने के लिए बनी बिबेक देबरॉय कमेटी के सुझाव के मुताबिक ये बात कहीं गई है। इसके लिए परिवारों के आवास, पेशा और सामाजिक स्थिति को आधार बनाया जाएगा। एक आधिकारी ने बताया कि परिवारों का मूल्यांकन शून्य से 12 के पैमाने पर किया जाएगा। ये पैमाने आवासीय, सामाजिक और व्यावसायिक अभाव होंगे। इससे पहले एसआर हाशिम समिति ने दिसंबर 2012 में शहरी गरीबों पर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया था।

Back to Top

Search