Comments Off on ग्रीष्मकालीन तिल की खेती बहुत आसान एवं लाभदायक 1297

ग्रीष्मकालीन तिल की खेती बहुत आसान एवं लाभदायक

कृषि / पर्यावरण

ग्रीष्मकालीन तिल की खेती बहुत आसान एवं लाभदायक होती है तथा उत्पादन भी बरसात की फसल से अच्छा होता है आप निम्न तकनीकी अपनायें।
इस मौसम की अनुशंसित किस्म टी.के.जी 21 है अन्य किस्मों को भी लगाया जा सकता है।
बीज दर 5 किलो/हे., बीज का उपचार 3 ग्राम थाईरम/किलो बीज के हिसाब से अवश्य करेबुआई का उचित समय 15 फरवरी से 10 मार्च है, कतार से कतार 30 से.मी. तथा पौध से पौध 8 से.मी. दूरी रखी जाये।
उर्वरकों में 130 किलो यूरिया, 230 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 33 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे. की दर से डालें।
अंकुरण उपरांत विरलीकरण तथा 20 दिनों के अंदर हाथ से एक निंदाई आवश्यक है।
10 से 15 दिनों के अंतर से सिंचाई करना जरूरी है।
आमतौर पर देखा गया है कि तिल की फसल को खेतों में पक्षियों से हानि नहीं होती है।

Back to Top

Search