Comments Off on गोरखधाम एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 20 की मौत 4

गोरखधाम एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 20 की मौत

अपराध, उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

जिले में गोरखधाम एक्सप्रेस के एक खडी मालगाडी से टकरा जाने से कम से कम 20 यात्रियों के मरने का अंदेशा है. हादसा आज सुबह हुआ जब चुरेब रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन उसी पटरी पर आ गई, जिस पर मालगाडी खडी थी. मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखधाम एक्सप्रेस हादसे में मरे लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
मोदी ने मंत्रिमंडल सचिव से बात की, उनसे कहा कि स्थिति पर नजर रखें और सुनिश्चित करें कि घायलों को समय पर मदद मिल सके. राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है.
जिला मजिस्ट्रेट भरत लाल ने यह जानकारी दी. हालांकि पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ आलोक सिंह ने बताया कि दुर्घटना ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से हुई. लाल ने बताया कि हादसे में करीब 20 व्यक्तियों के मरने का अनुमान है. टक्कर से ट्रेन की पहली बोगी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने गाडी संख्या 12556, हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस के आज गोंडा-गोरखपुर रेल खण्ड पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेल यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कमल जोशी के अनुसार रेल यात्री बीकानेर में 0151-2544764, हिसार में 01662-272953 और भिवानी में 01664-243565 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Back to Top

Search