Comments Off on गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर आज से 15.50 रुपए महंगा, दो महीने बाद दाम बढ़े 10

गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर आज से 15.50 रुपए महंगा, दो महीने बाद दाम बढ़े

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

दिल्ली में 14.2 किग्रा का सिलेंडर 590 रुपए में मिलेगा, अगस्त में इसकी कीमत 574.50 रुपए थी
मुम्बई में 546.50 की बजाय 562 रुपए और कोलकाता में 601 की बजाय 616.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा
तेल विपणन कंपनियों ने रविवार से बगैर सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 15.50 रुपए बढ़ा दी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से यह जानकारी दी गई। पिछले दो महीने सिलेंडर की कीमतों में लगातार कमी के बाद यह वृद्धि की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाला 14.2 किग्रा का सिलेंडर 590 रुपए में मिलेगा। अगस्त में इसकी कीमत 574.50 रुपए थी। कोलकाता में सिलेंडर 601 की बजाय 616.50 रुपए, मुम्बई में 546.50 की बजाय 562 रुपए और चेन्नई में 590.50 की बजाय 606.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।

Back to Top

Search