गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार में 24 दोषी, 36 आरोप मुक्त, 6 जून को होगी सजा
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली June 2, 2016 , by ख़बरें आप तक2002 गुजरात में हुए दंगे के दौरान गुलबर्ग सोसायटी हत्याकांड मामले में 14 साल बाद फैसला आया है। SIT कोर्ट ने 69 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में 24 लोगों को दोषी ठहराया जबकि 36 को दोषमुक्त कर दिया। अब दोषियों को 6 जून को सजा सुनाई जाएगी।
कोर्ट ने अपने फैसले में भाजपा के बिपिन पटेल को बरी कर दिया गया है। जबकि कोर्ट ने दोषी ठहराए गए 24 लोगों को अगले हफ्ते सजा सुनाने का फैसला किया है। गौरतलब हो कि 2002 में गुजरात दंगों के दौरान अहमदाबाद के चमनपुरा इलाके में स्थित गुलबर्ग सोसायटी में 69 लोगों को जिंदा जला दिया गया था। इसमें पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी भी थे। कभी इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी (गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री) का भी नाम आया था, जिन्हें क्लीट चिट दे दिया गया था।
28 फरवरी 2002 को हजारों की हिंसक भीड़ गुलबर्ग सोसायटी में घुस गई और मारकाट मचा दिया। इस हमले में 69 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसमें पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफ़री भी थे। 39 लोगों के शव बरामद हुए थे जबकि 30 लापता लोगों को सात साल बाद मृत मान लिया गया था। इस मामले की सुनवाई सितंबर 2009 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुनवाई शुरू हुई। मामले की जांच भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश में गठित एसआईटी ने शुरू की। कुल 66 आरोपी बनाए गए, जिनमें चार की मौत भी हो चुकी है। 9 अब भी जेल में हैं। कुल 338 लोगों की गवाही हुई है।
इस मामले में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से भी एसआईटी ने पूछताछ की थी। हालांकि उनकी रिपोर्ट में मोदी को क्लीन चिट दे दी गई थी। 15 सितंबर 2015 को सुनवाई ख़त्म हो गई और आज फैसला आने की उम्मीद है।इस मामले में दिवंगत पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी ने कहा कि अभी पूरा इंसाफ नहीं मिला है। कुछ लोग बरी हो गए हैं। वे लोग इस फैसले के खिलाफ उच्च कोर्ट में अपील करेंगे।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स