गुरुजी के श्राद्ध में मीरा-लालू समेत कई हस्तियां पहुंची
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार February 5, 2017 , by ख़बरें आप तकरोहतास जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष, गौशाला कमेटी के मंत्री व यादव महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष रहे शिव नारायण सिंह य़ादव उर्फ गुरुजी के श्राद्ध कर्म में जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई नामचीन हस्तियों समेत हजारों गणमान्य लोगों ने शिरकत की.
जिला मुख्यालय सासाराम में शनिवार को गुरुजी के श्राद्धकर्म में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह, सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, पर्यटन मंत्री अनिता चौधरी, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, विधायक सह पूर्व मंत्री मो. इलियास हुसैन, विधायक डॉ. अशोक कुमार, संजय यादव, वशिष्ठ सिंह, रोहतास-कैमूर जिले के लगभग सभी विधायक एवं विधान पार्षद सहित कांग्रेस, राजद और जदयू के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ऩे गुरु जी के सामाजिक जीवन की चर्चा करते हुए उन्हें महात्मा की संज्ञा दी तो मीरा कुमार ने उन्हें जीवन और समाज का वास्तविक गुरू और समाज का पथ प्रदर्शक बताया. उपस्थित सभी नेताओं ने शिव नारायण यादव के व्यक्तित्व और समाज के प्रति उनके नजरिये की भरपूर प्रशंसा की.
गुरु जी के नाम से विख्यात शिव नारायण यादव का सामाजिक सरोकार और प्रत्येक सियासी दलों में उनकी पैठ का ही असर था कि उनके श्राद्ध कर्म में याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शनिवार की सुबह जो शुरू हुआ वह देर शाम तक चलता रहा. जिला परिषद, नगर परिषद, विधानसभा से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गुरू जी के अंतिम कार्य को सफल बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी.
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष मिश्रा, राजद जिलाध्यक्ष विजय मंडल,जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, अनिल यादव, पूर्व विधायक छोटन यादव,रामचंद्र यादव, ज्ञान बहादुर सिंह, नवल किशोर, दीपक कुशवाहा, गौतम कुमार, मनोज कुमार, तौफीक आलम, जावेद अख्तर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने और आगंतुकों की सेवा में लगे रहे..
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स