

गुमनामी में जी रहा पहला इंडियन आइडल
ताज़ा समाचार, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी October 7, 2014वर्ष 2004 में ‘इंडियन आइडल’ के पहले विनर बने सिंगर अभिजीत सावंत आज एक तरह से गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से रातों रात प्रसिद्धि पाने वाले अभिजीत सावंत आज भी अपनी पहचान के लिए बॉलीवुड में स्ट्रगल ही कर रहे हैं। अभिजीत सावंत ‘इंडियन आइडल’ जीतने के बाद दूसरी दफा सड़क पर पब्लिक की मार खाने के बाद ही चर्चाओं में आए थे। आज अभिजीत सावंत का बर्थडे है।
अभिजीत सावंत का जन्म मुंबई में ही हुआ है। वर्ष 2004 में अभिजीत सावंत ने ‘इंडियन आइडल’ के लिए मुंबई में ऑडिशन दिया, जिसमें उनका चयन हो गया। अपनी सुरीली आवाज के दम पर अभिजीत सावंत का सफर ‘इंडियन आइडल’ में आगे बढ़ता गया, जिसमें उन्होंने वेस्ट बंगाल के अमित साना को हराकर फाइनल का खिताब जीता। इस खिताब को पाते ही अभिजीत सावंत रातों रात स्टार तो बन गए, लेकिन उनका यह स्टारडम ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका
‘इंडियन आइडल’ जीतते ही 7 अप्रैल 2005 को अभिजीत सावंत का पहला सोलो एल्बल ‘आप का अभिजीत’ सोनी ने निकाला। यह एल्बम कुछ खास असर नहीं छोड़ पाया, लेकिन इसका एक गाना ‘मुहब्बतें लुटाऊंगा’ खासा लोकप्रिय हुआ। इसके बाद अभिजीत सावंत का दूसरा एल्बम ‘जुनून-अभिजीत सावंत’ के नाम से आया। इस एल्बम का टाइटल ट्रैक ‘जुनून’ एक बड़ा हिट साबित हुआ।
अभिजीत और उनकी पत्नी शिल्पा डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ (सीजन 4) में परफॉर्म कर चुके हैं। इस शो में यह कपल जजेज का तो फेवरेट था, लेकिन पब्लिक ने इस कपल को नकार दिया। इसके बाद अभिजीत ने एक सुपरफ्लॉफ फिल्म ‘लॉटरी’ के जरिए एक्टिंग में भी हाथ आजमाए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी।
नवंबर 2010 में अभिजीत सावंत को मुंबई की सड़कों पर दोस्तों के संग मौज मस्ती करना भारी पड़ गया। उनकी दोस्त और सिंगर प्राजक्ता शुक्रे ने अपनी कार से एक स्कूटर को टक्कर मार दी जिसके बाद पब्लिक ने कार में सवार अभिजीत की पिटाई कर दी थी। दरअसल टक्कर के बाद जब वहां मौजूद लोगों ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो अभिजीत पब्लिक से उलझने लगे। इस पर गुस्साई पब्लिक ने अभिजीत को बीच सड़क पर बुरी तरह से पीट दिया था।
आज अभिजीत छोटे-मोटे स्टेज शोज के अलावा शिवसेना की युवा सेना के लिए काम करते हैं। अभिजीत युवा सेना के लिए शोज के जरिए फंड इकठ्ठा तो करते ही हैं साथ ही युवा सेना का प्रचार प्रसार भी करते हैं।
रीसेंट कमेंट्स