गुजरात विस में बोले मोदी, कोई गलती हुई हो, तो माफ करें
गुजरात, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें May 21, 2014 , by ख़बरें आप तकगुजरात विधानसभा में अपना विदाई भाषण देते हुए नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने अपने भाषण में विपक्ष का खास आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरे व्यवहार में कोई गलती हो गयी, हो तो माफ करेंगे.
कल राष्ट्रपति द्वारा नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया. आज नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. आज गुजरात विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस विशेष सत्र के लिए जब नरेंद्र मोदी विधानसभा सभा पहुंचे तो शंकर सिंह वाघेला ने उनका स्वागत किया और उनसे गले मिले.
अमित शाह ने मोदी को शुभकामनाएं देते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और कहा कि मोदी टीम इंडिया की तरह काम करेंगे. नरेंद्र मोदी भी विधासभा को संबोधित करने वाले हैं.
गुजरात की बागडोर 12 साल तक संभालने के बाद नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा देंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को मोदी को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है और वह बुधवार को गुजरात विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे.
राज्यपाल कमला बेनीवाल को अपना इस्तीफा सौंपने से पहले मोदी राज्य विधानसभा के एक विशेष सत्र में भाग लेंगे जहां उन्हें विदाई दी जाएगी. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हर्षद पटेल ने कहा, ‘‘वह बुधवार शाम करीब साढे तीन बजे गुजरात के मुख्यमंत्री के पद से अपना इस्तीफा सौंपेंगे.’’ मोदी का कल का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है जिसमें वह बाद में भाजपा विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में उनके उत्तराधिकारी का चुनाव किया जाएगा. भाजपा ने इस कवायद के लिए वरिष्ठ नेता थावरचंद गहलोत को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
वह राज्यपाल से मुलाकात करने वाले भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में भी शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गये नये नेता के साथ राज्यपाल से मुलाकात की जाएगी. इसके बाद मोदी विधानसभा अध्यक्ष वाजुभाई वाला को विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपेंगे. पटेल ने बताया कि राज्य के नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित होने की संभावना है.
समारोह में मोदी भी मौजूद रहेंगे. मोदी 7 अक्तूबर, 2001 से गुजरात के मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले आज दिन में मोदी को भाजपा संसदीय दल का और राजग का भी नेता चुन लिया गया जिसके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया. मोदी 26 मई को प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लेंगे.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स