

गुजरात की पहली महिला सीएम बनीं आनंदीबेन,शपथ आज
आधीआबादी, गुजरात, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें May 22, 2014 , by ख़बरें आप तक गुजरात की राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल (72) प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में आज पद व गोपनीयता की शपथ लेंगी. 13 वर्ष तक गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के एक दिन बाद गुजरात भाजपा ने आनंदी को विधायक दल का नेता चुना. इससे पूर्व मोदी ने गुजरात के सीएम और मणिनगर के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया.
देश के भावी प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि वह अपनी मेज पर कोई फाइल लंबित छोड़ कर नहीं जा रहे. पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मैंने आज सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में तकनीकी तौर पर मैं अब पूर्व मुख्यमंत्री हूं. परंतु अपनी मेज पर अब कोई फाइल लंबित छोड़ कर नहीं जा रहा हूं. मैं चुनाव प्रचार में व्यस्त था, लेकिन रात में समय मिलने पर मैं अधिकारियों को फोन करता था और अपना काम पूरा करता था.
मोदी ने कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया और कहा कि गुजरात भाजपा के भी कई क्षमतावान नेता हैं. मोदी ने कहा, सार्वजनिक जीवन में जल्दबाजी के रास्ते का कोई मतलब नहीं है. मेरी तरह अगर कोई छोटा कार्यकर्ता भी कड़ी मेहनत करता है, तो किसी दिन इसका फल उसे जरूर मिलेगा.
ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी की उत्तराधिकारी चुनी गयीं आनंदी उन्हीं की तरह अनुशासनप्रिय एवं कठोर प्रशासक मानी जाती हैं. सार्वजनिक जीवन में शुचिता को अहम मानती हैं. मोदी की वफादार आनंदी मोदी की स्वाभाविक उत्तराधिकारी मानी जा रही थीं. उन्होंने मंत्रियों के उस दल की अगुवाई की, जिसे मोदी के बतौर भाजपा के पीएम प्रत्याशी देश में प्रचार अभियान में लगे रहने के दौरान राज्य के रोजमर्रा के कामकाज की जिम्मेदारी दी गयी थी. उनके पास शहरी विकास, राजस्व व आपदा प्रबंधन जैसे अहम विभाग हैं. शिक्षा विभाग की प्रभारी मंत्री रहीं पटेल महिला साक्षरता में सुधार समेत मोदी के कई अभियान का नेतृत्व कर रही हैं.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स