गाेवा और पंजाब में चुनाव प्रचार थमा, 4 फरवरी को पड़ेंगे वोट
चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, पंजाब, विधान सभा February 2, 2017 , by ख़बरें आप तकगाेवा और पंजाब विधानसभा के लिए आज शाम चुनाव प्रचार का दौर खत्म हो गया. पंजाव विधानसभा की 117 एवं गोवा की 28 विधानसभा सीटों के लिए 4 फरवरी को मतदान होना है. इन दोनों राज्यों में एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा है. चुनाव प्रचार का समय खत्म होने के साथ ही दोनों राज्यों में चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे से निषेधाज्ञा लागू कर दी है. यह निषेधाज्ञा शनिवार यानी 4 फरवरी को मतदान समाप्त होने तक जारी रहेगी.
गोवा की 40 सीटों के लिए कुल 251 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां भाजपा की सरकार है और वह एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए पसीने बीा रही है. पिछले चुनाव में भाजपा को यहां 5 सीटों की बढ़ोत्तरी के साथ 21 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस सात सीटों के नुकसान के साथ 9 सीटें जीत सकी थी. इस बार के चुनाव में यहां कांग्रेस ने 37 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि बीजेपी 36 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और 2 सीटों पर निर्दलियों का समर्थन कर रही है. आम आदमी पार्टी के भी 39 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एजेंसी एडीआर के मुताबिक बीजेपी के 97 फीसदी और कांग्रेस के 92 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं.
पंजाब में अकाली दल-भाजपा की सरकार है. पिछले चुनाव में अकाली दल को 56 और भाजपा को 12 सीटें मिलीं थीं. इस बार सत्ताधारी अकाली दल 94 और उसकी सहयोगी बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने पंजाब की सभी 117 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि आप 112 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा बीएसपी के 111 उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स