Comments Off on गाजे-बाजे के साथ शुरू हुआ गायत्री महायज्ञ 3

गाजे-बाजे के साथ शुरू हुआ गायत्री महायज्ञ

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में वर्षों पूर्व स्थापित गायत्री मंदिर में गाजे-बाजे के साथ शनिवार को चार दिवसीय गायत्री ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. यज्ञ की शुरुआत शनिवार को कलश यात्रा से प्रारंभ हुई. कलश यात्रा गायत्री मंदिर से शुरू होकर शिव घाट तक गया. जहां कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने सर पर कलश लेकर जल भर कर यज्ञ स्थल तक लाये.
इसके पूर्व गाजे-बाजे के साथ गायत्री महायज्ञ में हाथी-घोड़े, रथ और सैकड़ों वाहन जुलूस में शामिल होने से पूरा शहर भक्तिमय माहौल में डूब गया है. यहां उल्लेखनीय है कि हरिद्वार के बाद यूपी-बिहार में सासाराम ही एकमात्र स्थल है जहां भव्य गायत्री मंदिर स्थापित किया गया है. इस मंदिर से बड़े दूर-दूर के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है. वैसे तो यहां सालों भर भक्ति की धारा और पूजा-अर्चना का माहौल रहता है, लेकिन शनिवार से शुरू हुए ज्ञान महायज्ञ में हरिद्वार सहित सासाराम के आसपास के इलाकों से हजारों ग्रामीण पहुंचे हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में गायत्री शक्तिपीठ से कई संत, महंत और विद्वानों का प्रवचन रविवार से होगा. गायत्री मंदिर परिसर में महायज्ञ को लेकर जहां कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है.
वहीं गायत्री परिवार से जुड़े तमाम भक्त भी सक्रिय होकर महायज्ञ को सफल बनाने में दिन-रात एक किये हुए हैं. गायत्री महायज्ञ में आयोजक के रूप में राज कुमारी चौहान, सुरेश सिंह, दिनेश शर्मा, विभूति नारायण और प्रदीप सहित कई अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभायी है.

Back to Top

Search