Comments Off on गलती पर झुके शाहरुख 2

गलती पर झुके शाहरुख

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बॉलीवुड, मनोरंजन, मुम्बई

हाल ही में शाहरुख खान के ड्राइवर की गलती के चलते उनकी वैनिटी वैन टीवी एक्टर करणवीर बोहरा की कार से टकरा गई थी। जिसके बाद किंग खान न सिर्फ बोहरा के नुकसान का खर्च उठा रहे हैं, बल्कि शाहरुख ने उनकी कार ठीक होने तक इस्तेमाल करने के लिए उन्हें अपनी गाड़ी भी दी है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले किंग खान की वैनिटी वैन करणबीर की गाड़ी से भिड़ गई थी। जिससे करण की गाड़ी का जबरदस्त नुकसान हुआ था।
सूत्रों ने बताया कि इस हादसे के बाद शाहरुख खान ने कुछ दिनों के लिए करणवीर को अपनी गाड़ी इस्तेमाल करने के लिए दी है। करणवीर ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, ‘जब तक मेरी गाड़ी ठीक नहीं हो जाती, मैं शाहरुख की गाड़ी इस्तेमाल कर सकता हूं।’
यही नहीं किंग खान मेरी गाड़ी का पूरा नुकसान उठाने को भी तैयार हैं। किंग खान के मैनेजर और ड्राइवर ने करणवीर से इस बाबत माफी भी मांग ली है।

Back to Top

Search