Comments Off on गरीबों की माला जपना एक परंपरा बन गई है -मोदी 8

गरीबों की माला जपना एक परंपरा बन गई है -मोदी

उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच गए हैं। मोदी ने अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से रिक्शा चालकों को 101 ई-रिक्शा और 501 साइकिल रिक्शा भेंट किए।छावनी क्षेत्र के मल्तकनीटीपरपज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने एक बार फिर विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि देश की पूर्व सरकारों ने हमेशा गरीबी हटाओ के नारे लगाकर अपनी राजनीति की।मोदी ने कहा कि सही मायनों मे गरीबी कैसे हट सकती है, हमें इसपर विचार करना होगा। देश में गरीबों की माला जपना एक परंपरा बन गई है। उन्होंने कहा कि क से गरीब का जीवन बदलेगा।पीएम ने कहा कि ई-रिक्शा से गरीब आदमी भी तकनीक से जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोई गरीब विरासत में अपने बच्चों को गरीबी नहीं देना चाहता। इस ई-रिक्शा से काशी का भाग्य भी बदलेगा।इस कार्यक्रम के बाद मोदी डीरेका मैदान पर आयोजित समारोह में बिजली सुधार की 1280 करोड़ रुपये की योजना इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) की राष्ट्रीय लॉन्चिंग करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री 423 करोड़ रुपये की रिंग रोड और बाबतपुर-वाराणसी फोरलेन योजना का शिलान्यास भी करेंगे।
यहीं वे 150 करोड़ की लागत से तैयार बीएचयू ट्रामा सेंटर का रिमोट से उद्घाटन भी करेंगे। डीरेका मैदान पर ही विकास जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम रिमोट से ही रामनगर के डाकघर में खुले रेलवे के टिकट बुकिंग विंडो का भी उद्घाटन करेंगे।भारतीय माइक्रो क्रेडिट संस्था की पहल पर आयोजित रिक्शा वितरण समारोह में देश के कई बैंकों के सीईओ और एमडी भी मौजूद थे। उधर, डीरेका मैदान पर ऊर्जा मंत्रालय के समारोह में पीएम के अलावा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।
बारिश के चलते इस साल दो बार 28 जून और 16 जुलाई को पीएम का दौरा रद्द हो चुका है। पिछली बार डीरेका मैदान पर पीएम की सभा का पंडाल सजाने के दौरान करंट से माली की मौत हो गई थी। यह जानकारी मिलने के बाद पीएम ने अपना दौरा स्थगित कर दिया था।अपने आठ घंटे 50 मिनट के व्यस्त दौरे में मोदी 2200 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
जल, थल और नभ तीनों से ही पीएम की सुरक्षा के लिए निगरानी होगी। सुरक्षा में पांच हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। पीएम चार चक्रीय सुरक्षा घेरे में होंगे।
पीएम की फ्लीट के चलते डीरेका-बाबतपुर मार्ग शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक चार घंटे सील रहेगा। प्रधानमंत्री छावनी मैदान से हेलीकॉप्टर से ही डीरेका पहुंचेंगे। वापसी में वे सड़क मार्ग से एयरपोर्ट रवाना होंगे।

Back to Top

Search