Comments Off on खाली सीटों के लिए 10 प्रतिशत छूट देगा रेलवे 4

खाली सीटों के लिए 10 प्रतिशत छूट देगा रेलवे

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

मेल..एक्सप्रेस ट्रेनों में कई खाली सीटों को लेकर चिंतित रेलवे ने एक जनवरी से आरक्षण चार्ट बनने के बाद खाली सीटों के लिए 10 प्रतिशत छूट की आज घोषणा की.
रेलवे की एक अधिसूचना के मुताबिक, चार्ट बनने के बाद यात्री एसी और स्लीपर क्लास सहित सभी आरक्षित वर्गों में खाली सीटों का लाभ उठाने के लिए आधार किराए में 10 प्रतिशत छूट का फायदा उठा सकते हैं.
यह छूट एक जनवरी, 2017 से छह महीने के लिए प्रभावी रहेगी. दस प्रतिशत की यह छूट उस ट्रेन में बिके अंतिम टिकट के आधार किराए पर आधारित होगी. हालांकि, आरक्षण एवं सुपरफास्ट जैसे अन्य शुल्क पहले के समान लगाए जाएंगे.

Back to Top

Search