Comments Off on खरमास शुरू, इस अवधि में नहीं होते हैं मांगलिक कार्य 0

खरमास शुरू, इस अवधि में नहीं होते हैं मांगलिक कार्य

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

14 मार्च से खरमास प्रारंभ हो गया है. इसलिए हिन्दू मान्यता के अनुसार, एक महीने तक शुभ कार्य नहीं होंगे. यह खरमास 13 अप्रैल तक कायम रहेगा. इस साल 14 मार्च को सूर्य कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश कर रहा है. इसे मीन संक्रांति भी कहते हैं.
क्या होता है खरमास: वैदिक ज्योतिष और हिन्दू पंचांग गणना के अनुसार सूर्य एक राशि में एक महीने तक रहता है जब सूर्य 12 राशियों का भ्रमण करते हुए बृहस्पति की राशियों धनु और मीन, में प्रवेश करता है, तो अगले 30 दिनों यानी एक महीने की अवधि को खरमास कहा जाता हैं.
मान्यता है कि खरमास में विवाह आदि शुभ कार्य वर्जित हैं. भवन-निर्माण संबंधित कार्य भी नहीं किये जाते हैं. कोई नया निवेश या व्यवसाय आदि भी नहीं शुरू किया जाता है. इस अवधि में बच्चे का मुंडन संस्कार भी नहीं होता है, साथ ही लोग नए घर में गृह-प्रवेश भी नहीं करते हैं.

Back to Top

Search