कोलकाता की लगातार तीसरी जीत
क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें May 15, 2014 , by ख़बरें आप तकसलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (80) की अर्धशतकीय पारी की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को मुंबई इंडियंस पर छह विकेट से जीत हासिल की। लगातार तीसरी और कुल पांचवीं जीत के साथ कोलकाता की टीम ने अंकतालिका में चौथे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। वहीं दस मैचों में सातवीं हार के बाद गत चैंपियन मुंबई के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें कमजोर पड़ गई।
मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा के 51 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बनाए। केकेआर की तरफ से एक बार फिर सुनील नरेन ने कसी हुई गेंदबाजी की और चार ओवर में केवल 18 रन देते हुए एक विकेट लिया। इसके जवाब में केकेआर ने आठ गेंद शेष रहते चार विकेट पर 142 रन बना लिए। उथप्पा ने 52 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका। दूसरे शीर्ष स्कोरर यूसुफ पठान 13 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। तीसरे ही ओवर में सी गौतम (08) के आउट हो जाने से मुंबई की शुरुआत खराब हो गई। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज लिंडल सिमंस (12) केकेआर के खिलाफ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। 5.1 ओवर में 35 रन पर दो विकेट गंवा देने के बाद अंबाती रायुडू ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को स्थिरता देने की कोशिश की, लेकिन 27 गेंदों पर 33 रन बनाने के बाद वह भी चावला की गेंद पर कैच आउट हो गए। रोहित और रायुडू के बीच 35 रन की साझेदारी हुई। रोहित और नए बल्लेबाज कोरी एंडरसन (18) इसके बाद 4.1 ओवर में तेजी से 45 रन बटोरकर टीम को मजबूत स्कोर की तरफ ले जाना चाहा, लेकिन मोर्नी मोर्केल ने एंडरसन को आउट करके उनकी मुहिम में सेंध लगा दी। जिससे अंतिम चार ओवरों में केवल 26 रन बन सके। पारी के आखिरी ओवर में नरेन ने रोहित को बोल्ड किया।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स