कैमरे के सामने वोट डालकर फंसे गिरिराज
चुनाव, बिहार, विधान सभा October 12, 2015 , by ख़बरें आप तकबिहार में पहले चरण की 49 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान नवादा में वोट डालने पहुंचे सांसद और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चुनावी गोपनीयता भंग करने के आरोप में फंसते दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि नवादा में वोट डालने पहुंचे गिरिराज सिंह अपने साथ मीडिया के कैमरे को लेकर मतदान कक्ष तक पहुंच गए। जहां उन्होंने मीडिया के कैमरे के सामने ही अपने वोट का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने अपना बयान भी दिया।
केन्द्रीय मंत्री की इस हरकत को चुनाव आयोग ने काफी गंभीरता से लिया है। आयोग का कहना है कि मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने उक्त मीडियाकर्मी पर भी कार्रवाई की बात कही है जो गिरीराज के साथ मतदान स्थल तक पहुंच गए।वहीं मामला सामने आने के बाद गिरिराज सिंह ने इसका ठीकरा न्यूज चैनल पर ही फोड़ दिया। उन्होंने चैनल द्वारा ट्वीट की गई फोटो को अपने फेसबुक पर पोस्ट कर उनसे इस संबंध में सवाल किया है।
अमर उजाला में खबर छपने के बाद गिरिराज ने इस पर ट्वीट करते हुए सफाई दी कि वह बडहिया में हैं, हालांकि बडहिया नवादा जिले में ही आता है।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स