Comments Off on कैबिनेट बैठक में छह नये IIT को मंजूरी, ISM को आईआईटी का दर्जा 2

कैबिनेट बैठक में छह नये IIT को मंजूरी, ISM को आईआईटी का दर्जा

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

तिरुपति, पलक्कड, धारवाड, भिलाई, गोवा और जम्मू में छह नये आईआईटी खुलेंगे जबकि आईएसएम धनबाद को आईआईटी के रूपमें प्रोन्नत किया जाएगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तिरुपति (आंध्रप्रदेश), पलक्कड (केरल), धारवाड (कर्नाटक)भिलाई ,(छत्तीसगढ), गोवा, जम्मू (जम्मू कश्मीर) में नये आईआईटी को शामिल करने तथा धनबाद के भारतीय खान विद्यालय को आईआईटी में प्रोन्नत करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1961 में संशोधन को पिछली तारीख से मंजूरी देने के लिए आज एक बैठक की. एक सरकारी बयान में कहा गया है,
‘‘इस मंजूरी से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1961 के दायरे में छह नये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आ जायेंगे और उन्हें राष्ट्रीय महत्व के संस्थान घोषित किया जाएगा. ‘ मंत्रिमंडल ने आंध्रप्रदेश में एनआईटी की स्थापना को भी पिछली तारीख से भी मंजूरी दी जिसे आंधप्र्रदेश सोसायटीज रजिस्ट्रेटशन एक्ट, 2001 के तहत सोसायटी के रूप में दर्ज किया गया था.

Back to Top

Search