Comments Off on केजरीवाल बोले- जजों में फोन टैपिंग का डर, मोदी सरकार ने किया इनकार 2

केजरीवाल बोले- जजों में फोन टैपिंग का डर, मोदी सरकार ने किया इनकार

आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया है कि इस बात का डर व्यापक तौर पर फैला हुआ है कि जजों के फोन टैप किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह बात सच है तो यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर सबसे बड़ा हमला है।
केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के लिए न्यायपालिका की स्वतंत्रता मूलभूत है और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
केजरीवाल ने दावा किया कि जजों के साथ अपनी बैठकों में उन्होंने उन्हें (जजों को) आपस में एक-दूसरे से यह कहते हुए सुना है कि उन्हें फोन पर बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन्हें टैप किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने जजों को बताया कि उनके फोन टैप नहीं किए जा सकते, तो उन्होंने जवाब में कहा कि सभी फोन टैप किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि यह बात सच है या नहीं लेकिन इस बात का डर व्यापक तौर पर फैला हुआ है। यदि यह सच है कि फोन टैप किए जा रहे हैं तो जजों को प्रभावित किया जा सकता है।

Back to Top

Search