Comments Off on केजरीवाल को पड़ा थप्पड़, राजघाटध्यान में बैठे रहे। 2

केजरीवाल को पड़ा थप्पड़, राजघाटध्यान में बैठे रहे।

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, राज्य, लोक सभा

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रचार के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। यह थप्पड़ उस समय पड़ा जब वह नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के किराड़ी में आप प्रत्याशी राखी बिड़ला का प्रचार कर रहे थे। इस घटना के बाद केजरीवाल समर्थकों संग राजघाट पर करीब 75 मिनट तक बैठे रहे।
थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम लाली है और वह पेशे से ऑटो ड्राइवर है। घटना के तुरंत बाद आप समर्थकों ने लाली को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई भी की। बाद में इस उसे पुलिस को सौंप दिया गया। लाली ने केजरीवाल पर अरोप लगाते हुए कहा कि वह दिल्ली की जनता को टोपी पहना रहे हैं। दिल्ली की जनता से उन्होंने करोड़ों रुपये ले लिए। मैंने भी उन्हें 500 रुपये चंदा स्वरूप दिया है, जिसकी पर्ची भी मेरे पास है, लेकिन उन्होंने सिर्फ धोखा ही दिया। इससे अच्छी तो कांग्रेस और भाजपा है।
इस घटना के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इम हमलों के मास्टरमाइंड के बारे में पूछा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि इन हमलों का मास्टरमाइंड कौन है? थप्पड़ मारने वाले आखिर क्या चाहते हैं? मेरे ऊपर बार-बार हमला क्यों किया जा रहा है?

Back to Top

Search