Comments Off on केकेआर 8 विकेट से जीता 2

केकेआर 8 विकेट से जीता

क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के 47वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दिए गए 155 रनों के जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। शाकिब अल हसन (46) और मनीष पांडे (18) नाबाद लौटे।
केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर का यह 100वां मुकाबला था। उथप्पा और शाकिब ने शानदार जीत दिलाकर अपने कप्तान को विजय गिफ्ट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच उथप्पा (67) के अलावा शाकिब अल हसन (नाबाद 46) ने भी अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही नाइटराइडर्स के 12 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हो गए, जिसकी बदौलत प्लेऑफ के लिए उनका दावा और भी मजबूत हो गया है। उधर हार के बावजूद अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद सुपरकिंग्स की प्लेऑफ संभावना पर कोई असर नहीं पड़ा है।
उथप्पा ने आईपीएल का 100वां मैच खेल रहे कप्तान गौतम गंभीर के साथ पारी की शानदार शुरुआत की।गंभीर हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए, पर सामान्य लक्ष्य के मद्देनजर उन्होंने अहम साझेदारी जरूर निभाई। गंभीर को ईश्वर पांडे ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन लौटाया। उथप्पा के रूप में नाइटराइडर्स का दूसरा और आखिरी विकेट 12वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। उथप्पा का कैच रविंद्र जडेजा की गेंद पर प्लेसिस ने पकड़ा। इस बीच उथप्पा ने 29 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। उथप्पा ने 39 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया।नाइटराइडर्स की जीत की इबारत तो उथप्पा ने लिखी पर उस पर मुहर शाकिब ने लगाया। शाकिब ने मनीष पांडे (नाबाद 18) के साथ 38 गेंदों में नाबाद 58 रनों की साझेदारी कर नाइटराइडर्स को आसान जीत दिलाई। शाकिब ने 21 गेंदों की अपनी छोटी सी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। सुपर किंग्स का कोई भी गेंदबाज आज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा। ईश्वर पांडे और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिले।
इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (21) और रविंद्र जडेजा (9) नाबाद लौटे।

Back to Top

Search