केकेआर की लगातार चौथी जीत
क्रिकेट जगत, खेल, चेन्नई, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें May 19, 2014 , by ख़बरें आप तकगेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां सनराइसर्ज हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की.
हैदराबाद के 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने रोबिन उथप्पा (40), यूसुफ पठान (नाबाद 39) और मनीष पांडे (35) की उम्दा पारियों की मदद से दो गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 146 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है. पठान ने चौथे विकेट के लिए रेयान टेन डोएशे (15 गेंद में नाबाद 25) के साथ 4 . 2 ओवर में 42 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
इससे पहले केकेआर ने उमेश यादव (26 रन पर तीन विकेट) और साकिब अल हसन (22 रन पर दो विकेट) की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 142 रन पर रोक दिया था. हैदराबाद ने धवन के उपर से कप्तानी का बोझ हटाने के इरादे से उनकी जगह बाकी सत्र के लिए डेरेन सैमी को कप्तान नियुक्त किया लेकिन ये दोनों ही आज छाप छोडने में नाकाम रहे.
इस जीत से केकेआर ने 11 मैचों में छह जीत से 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की जबकि हैदराबाद के सातवीं हार के बाद 11 मैचों में सिर्फ आठ अंक हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर की शुरुआत काफी धीमी रही. टीम ने दूसरे ओवर में ही डेल स्टेन की गेंद पर कप्तान गौतम गंभीर (06) का विकेट गंवा दिया. हालांकि रीप्ले में लगा कि गेंद ने विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों में पहुंचने से पहले उनके बल्ले का किनारा नहीं लिया था.
उथप्पा और मनीष पांडे ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोडकर पारी को संभाला. उथप्पा को नौ रन के निजी स्कोर पर स्टेन की गेंद पर धवन ने जीवनदान जिसके बाद दायें हाथ के इस बल्लेबाजी ने अगली ही गेंद पर डीप मिड विकेट पर छक्का जडा.
केकेआर ने पावर प्ले के छह ओवर में एक विकेट पर 30 रन बनाए. उथप्पा ने अमित मिश्र पर दो चौके मारे लेकिन इसी लेग स्पिनर की गेंद पर रन आउट हो गए. उथप्पा ने गेंद को शार्ट फाइन लेग पर खेला और क्रीज से थोडा बाहर निकल गए. सैमी ने थ्रो फेंका. उथप्पा ने इस बीच अपना बल्ला क्रीज के भीतर पहुंचाया लेकिन यह उनके हाथ से छूट गया और ओझा ने उन्हें रन आउट कर दिया. उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा.
पांडे ने इसके बाद मोर्चा संभाला. उन्हांेने 12वें ओवर में मिश्र पर दो चौके और एक छक्का जडा. यूसुफ ने भी इरफान पठान पर चौका जडकर खाता खोला और फिर मिश्र पर डीप मिड विकेट पर छक्का भी जडा. पांडे हालांकि कर्ण शर्मा की गेंद को लांग आन पर फिंच के हाथों में खेलकर पवेलियन लौट गए. उन्हांेने 32 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का जडा. उन्होंने यूसुफ के साथ 5 . 3 ओवर में 45 रन की साङोदारी की.
केकेआर अंतिम चार ओवर में 36 रन की दरकार थी और उसे यूसुफ और रेयान टेन डोएशे ने उसे अंतिम ओवर में जीत दिला दी.
इससे पहले हैदराबाद की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. नमन ओझा (22) और धवन (19) अच्छी शुरुआत को बडी पारी में बदलने में नाकाम रहे. इरफान पठान ने निचले क्रम में नाबाद 23 रन बनाए.
इसके अलावा हैदराबाद की टीम कोई बडी साझेदारी भी नहीं कर पाई. टीम की ओर से सबसे बडी साङोदारी वार्नर और लोकेश राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 34 रन की रही.
टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच :08: ने दूसरे ओवर में ही यादव की गेंद पर थर्ड मैन पर मोर्ने मोर्कल को कैच थमा दिया.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स