Comments Off on कृषि को यूपी के विकास का आधार बनायेंगे, बगैर भेदभाव के काम करेगी सरकार : आदित्‍यनाथ 0

कृषि को यूपी के विकास का आधार बनायेंगे, बगैर भेदभाव के काम करेगी सरकार : आदित्‍यनाथ

उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी ने रविवार को शपथग्रहण के बाद अपने मंत्रियों के साथ बैठक की और कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सभी तबके के लोगों के कल्‍याण के लिए काम करेगी. उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव के काम करेगी. प्रदेश का एक बड़ा तबका कृषि से जुड़ा हुआ है, हम कृषि का प्रदेश के विकास का आधार बनायेंगे. आदित्‍यनाथ ने सबका साथ, सबका विकास वाले फार्मूले के अनुशरण की दावा किया.
मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा के बाद आदित्‍यनाथ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम अपने चुनावी वादों को पूरा करेंगे. भाजपा ने चुनाव से पूर्व जो लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र जनता के सामने पेश किया है, उसे पूरा करने का भरसक प्रयास किया जायेगा. योगी ने कहा कि हम प्रदेश की जनता को पूरी तरह आश्‍वस्‍त करना चाहते हैं कि सरकार उत्तर प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए तेजी से आगे बढ़ेगी. हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
उन्‍होंने कहा कि लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र 2017 के किये गये सभी वायदों को पूरा करने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्पित है. पीएम मोदी के नेतृत्‍व में केंद्र में भाजपा सरकार ने जिस प्रकार सबका साथ सबका विकास का दायित्‍व अपनाया है हम उसी तर्ज पर काम करेंगे. योगी ने कहा कि 15 वर्षों में उत्तर प्रदेश विकास में काफी पिछड़ गया है. उन सालों में सत्ता में काबिज लोगों ने परिवारवाद किया है. हमारी सरकार आम जनता के खुशहाली के लिए कानून व्‍यवस्‍था को बेहतर बनायेगी.
आदित्‍यनाथ ने कहा कि हम कानून व्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए अविलंब कार्रवाई करेंगे. समाज के सभी वर्गों के लिए यह सकरार समान रूप से कार्य करेगी. शासन और प्रशासन को सशक्‍त बनाया जायेगा. सड़क भोजन और अन्‍य आवश्‍यक वस्‍तुओं की व्‍यवस्‍था के साथ कानून व्‍यवस्‍था को भी मजबूत बनाया जायेगा.
उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के कल्‍याण के लिए विशेष प्रयास करेगी. प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और समान अवसर प्रदान करने का काम करेगी. पूर्ववर्ती सरकारों के बदहाल शासन का खामियाजा प्रदेश के युवा पीढ़ी को भुगतना पड़ा है. युवाओं का कौशल विकास और रोजगार सृजन के क्षेत्र में सरकार काम करेगी.
योगी ने कहा कि निवेश को बढ़ावा देते हुए राज्‍य का संतुलित औद्योगिक विकास किया जायेगा. हमारे नौजवानों को राज्‍य में ही रोजगार के अवसर प्राप्‍त होंगे. सरकारी नौकरियों में पूरी पारदर्शिता से बहाली होगी. प्रदेश की जनता से किये गये वायदे पूरे किये जायेंगे. मजदूरों और किसानों की आय को दुगुणा करने के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे. परिणाम जल्‍द ही दिखेगा. अगले सप्‍ताह के कैबिनेट की नियमित बैठकें आयोजित होंगी.
योगी ने कहा कि पूर्वांचल के लिए जो भी वायदे किये गये हैं उसे पूरा किया जायेगा. पूर्वांचल विकास बोर्ड और बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन किया जायेगा. आदित्‍यनाथ ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और कहा कि पहले हमें काम करने दिजीए, उसके बाद बात करेंगे. उन्‍होंने कहा कि यह सरकार उत्तर प्रदेश के सभी तबके के लोगों की सरकार है. हमें विकास के लिए जनता का समर्थन मिला है.

Back to Top

Search