Comments Off on कुल बजट व्यय 21.47 करोड़ रुपये, पूंजी खर्च 25.4 प्रतिशत बढ़ाया 0

कुल बजट व्यय 21.47 करोड़ रुपये, पूंजी खर्च 25.4 प्रतिशत बढ़ाया

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

मोदी सरकार के इस चौथे बजट में कुल व्यय 21.47 लाख करोड़ रुपये रखा गया है. रक्षा कर्मियों के पेंशन भुगतान को छोड़ कर रक्षा व्यय के लिए 2,74,114 करोड़ रुपये रखे गये हैं. इसमें 86,488 करोड़ रुपये पूंजी व्यय होगा. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा की बजट में योजना और गैर-योजना व्यय के वर्गीकरण को समाप्त कर दिया गया है और अब ध्यान पूंजी और राजस्व व्यय पर होगा. उन्होंने कहा ‘‘मैंने पूंजी खर्च को पिछले साल के मुकाबले 25.4 प्रतिशत बढा दिया है. इसका बहुआयामी प्रभाव होगा और इससे वृद्धि दर तेज होगी.’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्यों और विधानसभा वाले संघ शासित प्रदेशों को इस बजट से कुल 4.11 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय संसाधन हस्तांतरित होंगे जबकि पिछले बजट में 3.60 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय संसाधन हस्तांतरित होने का अनुमान है.’ वित्तीय जवाबदेही एवं बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) समिति की राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का तीन प्रतिशत रखने की कार्ययोजना के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि 2017-18 में यह 3.2 प्रतिशत रहेगा और उसके बाद के वर्ष में तीन प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करने के लिये वह प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इस कार्ययोजना के साथ मैंने सार्वजनिक निवेश के साथ समझौता किये बिना राजकोषीय सुदृढ़ीकरण का अनुपालन किया है.’ बजट में आगामी वित्त वर्ष के दौरान बाजार से शुद्ध उधारी 3.48 लाख करोड़ रुपये तक सीमित रहने का अनुमान लगाया गया है जो कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 4.25 लाख करोड़ रुपये रही. ‘‘इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि वर्ष 2016-17 के बजट में राजस्व घाटा 2.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था, संशोधित अनुमान में यह कम होकर 2.1 प्रतिशत रह गया और अगले वित्त वर्ष में इसके 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान रखा गया है. खास बात यह है कि एफआरबीएम कानून में इसके 2017-18 तक 2 प्रतिशत रहने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन बजट में यह इससे भी कम रहने का अनुमान है.’
कारोबार के लिए आसान टैक्स व्यवस्था, बाजार पंजीकरण ऑनलाइन होगा
वित्तीय क्षेत्र में कारोबार सुगमता की दिशा में एक कदम और बढते हुए सरकार ने बजट में प्रतिभूति और डेरिवेटिव बाजार के एकीकरण की दिशा में बढने तथा वित्तीय बाजार के कारोबारियों का पंजीकरण ऑनलाइन करने पर अमल तेज करने की घोषणा की है. म्युचुअल फंड, ब्रोकरों, पोर्टफोलियो प्रबंधकों का बाजार पंजीकरण ऑनलाइन करने की सुविधा को तेजी से आगे बढाया जायेगा. विदेशी वाणिज्यिक उधारी :इसीबी: अथवा बांड पत्र, सरकारी प्रतिभूतियों के निवेश पर हासिल ब्याज पर विद्होल्डिंग कर की पांच प्रतिशत की रियायती दर को तीन साल यानी वर्ष 2020 तक जारी रखा जायेगा. विदेशों में रुपये में जारी होने वाले मसाला बांड में निवेश पर भी यह लाभ उपलब्ध होगा. जेटली ने 50 करोड़ रुपये सालाना कारोबार करने वाली छोटी कंपनियों के लिए कंपनी कर की दर जो कि अब तक सामान्यत: 30 प्रतिशत जमा उपकर एवं अधिभार है, उसे घटाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया. इससे 6.94 लाख में से रिटर्न भरने वाली 6.67 लाख कंपनियों को फायदा होगा. इससे सरकार को 7,200 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान होगा. जेटली ने कहा, ‘‘प्रत्यक्ष करों में दी गयी रियायतों से सरकारी खजाने को 22,700 करोड़ रुपये का नुकसान होगा लेकिन 2,700 करोड़ रुपये के राजस्व प्राप्ति को ध्यान में रखते हुए शुद्ध नुकसान 20,000 करोड़ रुपये का रहेगा. अप्रत्यक्ष करों के क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय नुकसान अथवा प्राप्ति नहीं है.

Back to Top

Search