Comments Off on किसी को भी विशिष्टता प्राप्त नहीं, कानून की नजर से सब बराबर-नीतीश 0

किसी को भी विशिष्टता प्राप्त नहीं, कानून की नजर से सब बराबर-नीतीश

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

प्रश्नपत्र लीक मामले पर नीतीश ने कहा कि इस मामले में समाचार पत्रों में खबर छपी थी उसे पढकर हमने मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को अपने प्रश्न स्तर से जांच करने तथा कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस महानिदेशक ने अपना अंतरित रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपी. रिपोर्ट के आधार पर मुख्य सचिव द्वारा परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की गयी. प्राप्त सिफारिश के आलोक में परीक्षा रद्द की गयी तथा जांच के लिये विशेष जांच टीम पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि जैसा पहले इंटरमीडिएट परीक्षा के मामले में भी हस्तक्षेप किया गया था। आपने देखा कि इसके कितना जल्दी नतीजा आया. इस मामले में भी कार्रवाई की जा रही है.
मुख्य सचिव को दिया निर्देश
नीतीश ने कहा कि हमारा शुरु से सिद्धांत रहा है कि कानून अपना काम करेगा. किसी को भी विशिष्टता प्राप्त नहीं है. कानून की नजर से सब बराबर हैं. पुलिस जांच पर भरोसा करना चाहिए. बिहार लोक सेवा आयोग एवं अन्य आयोगों द्वारा आयोजित परीक्षाओं को समय पर होने के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा इस संबंध में समीक्षा की गयी थी. हमारी इच्छा है कि बिहार लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग की तरह अपनी परीक्षाएं घोषित करें. उन्होंने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग बिहार लोक सेवा आयोग से बातचीत कर इस संबंध में कारगर कदम उठाने का प्रयास कर रहा है.
फिल्म सिटी निर्माण पर बातचीत जारी
राजगीर में एक फिल्म सिटी के निर्माण के संबंध में एक प्रश्न पर पूछे गये एक प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में फिल्म सिटी निर्माण के संदर्भ में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ इस संबंध में बातचीत हुई है. अधिकारियों द्वारा भी इस दिशा में विभिन्न स्तरों पर बातचीत की जा रही है. लोकसंवाद के दौरान सामान्य प्रशासन, पुलिस, गृह, निगरानी, पंजायती राज, सहकारिता, नगर विकास एवं आवास, मद्य निषेध, निबंधन एवं उत्पाद विभाग, वाणिज्य कर, राजस्व एवं भूमि सुधार, खान एवं भू-तत्व, परिवहन तथा आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित मामलों पर 15 लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को अपना सुझाव दिया गया.
नाव हादसे की नहीं देखी है अभी रिपोर्ट-नीतीश
मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने पटना हुए नाव हादसे की सौंपी गयी रिपोर्ट के बारे में भी सवाल किया. मुख्यमंत्री ने सवाल सुनने के बाद कहा कि उन्होंने अभी तक नाव हादसे से संबंधित रिपोर्ट को देखा नहीं है. इसलिए वह इसके बारे में कुछ बता नहीं सकते. गौरतलब हो कि पतंगोत्सव के दौरान नाव हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. उसके बाद राज्य सरकार ने इसकी जांच के लिये एक विशेष जांच टीम का गठन किया था.

Back to Top

Search