Comments Off on किसान विरोधी हैं नीतीश सरकार : मोदी 0

किसान विरोधी हैं नीतीश सरकार : मोदी

आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार सरकार के मुखिया किसान विरोधी हैं, जिनकी नीतियां और सिद्धान्त केवल कागज़ी घोड़े बन कर रह गये हैं. सूबे के किसान अपने धान को बेचने में जहां असफल रहे. वहीं राज्य के मुखिया निश्चय यात्रा कर चेतना सभाओं में अपनी प्रशंसा खुद करा रहे हैं. बिहार में अपराधी जहां बेलगाम हो गये हैं. वहीं सात निश्चय की हवा-हवाई योजना के साथ नीतीश कुमार जनता के पैसों के दुरुप्रयोग भी खूब कर रहे हैं.
उक्त बातें भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में एनडीए द्वारा आयोजित एकदिवसीय महाधरना में कही. जहां सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ पूर्व निर्धारित भाजपा के एकदिवसीय धरना में शामिल होने आये सभी प्रदेश और जिलास्तरीय नेताओं ने बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर जम कर प्रहार किया. लगभग सभी नेताओं के निशाने पर मुख्यमंत्री की हालिया चल रही निश्चय यात्रा भी खूब चर्चा में रही. सासाराम में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एनडीए कार्यकर्त्ताओं के साथ समाहरणालय पर आयोजित धरना में मुख्य रूप से किसानों को उनके उपज और धान का उचित समर्थन मूल्य का मुद्दा उठाया. प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह ने कहा कि यह सरकार धान अधिप्राप्ति में पूरी तरह से फेल हो चुकी है.
पूरे प्रदेश में अब तक मात्र चार लाख एमटी ही धान की अधिप्राप्ति की गयी है. वहीं यदि किसानों की बात की जाये तो पूरे राज्य के आधे से भी कम किसानों को सरकार के समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल सका है. पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि जिले में वैसे किसानों के ही धान अब तक खरीदे जा सके हैं जिनके प्रखंड, पैक्स या व्यापार मंडल से कोई जुड़ाव है. सामान्य किसानों की तो कोई पूछने वाला ही नहीं है. पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने मौजूदा सरकार पर सिर्फ बिना तैयारी के सात निश्चय पर ध्यान केन्द्रित कर काम करने का आरोप लगाया तथा कृषि को भी सरकार की प्राथमिकता में शामिल करने की बात कही. धरना में भाजपा के अलावे रालोसपा, लोजपा तथा हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. महाधरना की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय ने की तो संचालन सुधीर सिंह ने किया.
धरना के बाद रोहतास जिलाधिकारी के माध्यम से बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धान अधिप्राप्ति में हो रहे विलंब और किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया. महाधरना में अजय कुमार सिंह, सुधीर सिंह, प्रमोद सिंह, जीतेंद्र सिंह, शशिभूषण प्रसाद, प्यारेलाल ओझा, निर्दोष पांडेय, विजय सिंह, कमलेश कुमार, विवेक सिंह, त्रिविक्रम नारायण सिंह, पुलकित सिंह, विकास सिंह, संतोष कुमार, सोनू सिन्हा, शिवनाथ चौधरी, संजय गुप्ता, अनिरूद्ध भारत, धर्मवीर गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं रालोसपा से महासचिव विजय बहादुर सिंह, लोजपा से जिलाध्यक्ष अतुल सिंह समेत इन दोनों दलों के कई और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

Back to Top

Search