Comments Off on किसान मेला में लगा सब्जियों का रेला 17

किसान मेला में लगा सब्जियों का रेला

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

मकर संक्रांति वैसे तो देश भर में अपनी कई खासियत के लिए मशहूर है, बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस पर्व में पूरा उत्साह दिखाते हैं. लेकिन रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में एक स्थान ऐसा है जहां प्रति वर्ष मकर संक्रांति के दिन किसान मेला लगता है. जिसमें विभिन्न प्रकार के सब्जियों, फूल और फलों की विशाल प्रदर्शनी लगती है. शनिवार के दिन मकर संक्रांति को लेकर सासाराम के करपुरवा-भारतीगंज के समीप बाजार में आत्मा (कृषि विभाग) एवं आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार, छकोनवा के संयुक्त कार्यक्रम में करीब 155 प्रकार के सब्जियों और फलों की प्रदर्शनी लगायी गयी.इन सब्जियों में विभिन्न किस्म की विशेषताएं वाली और साइज में बड़ी-बड़ी सब्जियां शामिल रही. इसके पूर्व 2017 के विराट किसान मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व जिप अध्यक्ष प्रमीला सिंह, प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी और पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. प्रमीला सिंह ने किसानों को जोड़ने और उनकी उपज को बेहतर करने-समझने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया और प्रदर्शनी काे ध्यान से देखा. प्रमुख ने किसानों को समय देने और वास्तविक उपज पर सही मूल्य मिलने की चर्चा करते हुए सासाराम प्रखंड में इस बाजार को और विकसित करने की बातें कहीं.
मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों और जनप्रतिनिधियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन सत्य नारायण स्वामी ने किया. भारी संख्या में किसानों की उपस्थिति से कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा. सब्जियों की भरपूर बिक्री हुई. मेले में प्रमीला सिंह, जवाहर प्रसाद, ललित कुमार, जिप सदस्य मीरा देवी, कमलेश महतो, उषा कुशवाहा, राम कुमारी देवी, नप उप मुख्य पार्षद शेखर सिंह, चंद्रमा सिंह, राजेश्वर कुशवाहा, कामता सिंह समेत सैकड़ों किसान और हजारों आम लोग मेले का आनंद देर शाम तक लेते रहे.

Back to Top

Search