Comments Off on किसानों से सारा धान खरीदेगा बिहार सरकार, नहीं तय किया कोई लक्ष्य 1

किसानों से सारा धान खरीदेगा बिहार सरकार, नहीं तय किया कोई लक्ष्य

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार सरकार ने इस बार 140 लाख टन धान का उत्पादन होने के आकलन के बीच इसकी खरीद का कोई लक्ष्य तय नहीं करने का निर्णय लिया है. सरकार ने आज कहा कि वह खरीफ विपणन सत्र 2017-18 में धान की खरीद का लक्ष्य तय नहीं करेगी ताकि वह सारा धान खरीद सके.
कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा, राज्य सरकार की एजेंसियां राज्यभर में अपने खरीद केंद्रों पर पहुंचने वाला सारा धान खरीदेगी. धान की खरीद 15 नवंबर से शुरू होगी और अगले साल 31 मार्च तक जारी रहेगी. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 के लिए सरकार ने धान की खरीद का कोई लक्ष्य तय नहीं किया है. हम अपने केंद्रों तक आया सारा धान खरीदेंगे.

Back to Top

Search