Comments Off on किसानों के आंदोलन को देखते हुए मोदी सरकार का किसानों को तोहफा 1

किसानों के आंदोलन को देखते हुए मोदी सरकार का किसानों को तोहफा

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

किसानों के आंदोलन को देखते हुए मोदी सरकार उन्हें खुश करने में जुटी गई है। किसानों का आंदोलन खत्‍म होने के कुछ घंटों बाद ही रबी फसलों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) में वृद्धि कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रबी सीजन की 6 प्रमुख फसलों के एमएसपी को बढ़ाने की मंजूरी दी गई।
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद संवाददाता समेलन में बताया कि गेहूं की कीमत 1840 रुपये प्रति किं्वटल, चने की 4620 रुपये ,मसूर की 4475 रुपये तथा सरसों की 4200 रुपये प्रति किं्वटल तय की गयी है । उन्होंने बताया कि रबी फसलों के एमूएसपी में वृद्धि से किसानलों कको 62635 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।
बता दें कि दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर डटे हुए किसानों को मनाने के लिए सरकार ने उनकी 9 में से 7 मांगे मान ली हैं। लेकिन कर्ज माफी या स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करने पर सहमति नहीं बनी है। बताया जा रहा है कि सरकार ने फसलों के उचित दाम, फसल खरीदने की गारंटी, मनरेगा को कृषि से जोड़ने और पुराने पंपिंग सेट की इजाजत देने जैसी मांगें मान ली हैं। कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किसानों को भरोसा दिलाया था कि सरकार जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई शुरू करेगी।

Back to Top

Search