Comments Off on काशी को फिर मोह लिया मोदी ने, दिखाई ताकत 5

काशी को फिर मोह लिया मोदी ने, दिखाई ताकत

उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, लोक सभा

बेनिया बाग में नरेंद्र मोदी की रैली की अनुमति नहीं मिलने से खफा भाजपा ने वाराणसी से दिल्ली तक धरना प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाई। भाजपा नेताओं ने गुरुवार को बिना इजाजत धरना और रोड शो किया।
भाजपा ने बुधवार को प्रशासन से बेनिया और रोहनिया में जनसभा समेत चार कार्यक्रमों की अनुमति मांगी थी। लेकिन दिनभर चली रस्साकसी के बाद प्रशासन ने तीन कार्यक्रमों की अनुमति तो दी, लेकिन सुरक्षा कारणों से बेनिया में सभा की इजाजत नहीं दी।
इससे नाराज भाजपा ने रोहनिया की जनसभा को छोड़कर अन्य कार्यक्रम रद्द कर दिए। साथ ही, धरने और मोदी के रोड शो का भी कार्यक्रम बना लिया। धारा 144 लागू होने के बावजूद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीएचयू गेट पर मालवीय प्रतिमा के सामने धरना देकर निर्वाचन आयोग और वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ गुस्से का इजहार किया।
दो घंटे तक राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता अरुण जेटली, यूपी प्रभारी अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विजय गोयल, राजवर्धन सिंह राठौर, पंकज सिंह आदि के नेतृत्व में धरना चलता रहा। दोपहर बाद बीएचयू से सिगरा स्थित कार्यालय तक नरेन्द्र मोदी ने रोड शो किया। मोदी के काफिले पे भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ के कारण मात्र छह किलोमीटर की दूरी सवा दो घंटे में तय की। मोदी सफेद सफारी में अगली सीट पर बैठकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे।
इधर, दिल्ली में वेंकैया नायडू, मुख्तार अब्बास नकवी, रविशंकर प्रसाद, मीनाक्षी लेखी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली प्रदेश कार्यालय से न्याय मार्च निकाला। मार्च को चुनाव आयोग के कार्यालय तक जाना था, लेकिन इसे बीच रास्ते में योजना भवन पर ही रोक दिया गया। बाद में भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन आयोग को सौंपा।
रोहनिया में सभा खत्म कर शाम छह बजे मोदी हेलीकॉप्टर से बीएचयू स्थित हैलीपैड पहुंचे और वहां से उनका काफिला रवाना हुआ। आगे बाइक पर पार्टी कार्यकर्ता थे। मोदी अभी लंका पर ही थे, लेकिन वहां से सिगरा स्थित कार्यालय तक सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जैसे ही काफिला लंका से आगे बढ़ा भाजपा नेताओं ने रोक-रोक कर फूल बरसाये और मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। काफिला रवीन्द्रपुरी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, रथयात्रा होते हुए करीब पांच घंटे बाद मोदी का सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहां मोदी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।

Back to Top

Search