Comments Off on कलाम को नोटों पर नहीं;दिल पर छापने की जरूरत 10

कलाम को नोटों पर नहीं;दिल पर छापने की जरूरत

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

मिसाइलमैन और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में बहुत से लोग उनकी तस्वीर नोटों पर छापने और उनके नाम पर सड़क का नामकरण करने की बात कर रहे हैं। वहीं उनके सहयोगी रहे सृजन पाल सिंह का कहना अलग है। शुक्रवार को उन्होंने फेसबुक पर इस संबंध में अपने विचार रखे। कलाम के साथ आखिरी समय तक रहे सिंह ने लिखा कि लोग उनके आखिरी भाषण और बच्चों को दिए गए असाइनमेंट को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। सिंह ने लिखा कि जितना मैं उन्हें जानता हूं, उस आधार पर मैं नोटों पर उनकी तस्वीर छापने से सहमत नहीं हूं। डॉ. कलाम अपने साथ एक नोट भी लेकर नहीं चलते थे। उन्होंने कभी धन संचय के बारे में नहीं सोचा। जो व्यक्ति भौतिक सुखों की चाहत से ऊपर रहा हो, उसकी तस्वीर को नोट पर छापने का क्या मतलब। कल ऐसे नोट को ही लोग काले धन की तरह इस्तेमाल करेंगे। सिंह ने आगे लिखा कि ‘कलाम प्रतीकों से परे हैं। वे दिलों और कर्मो में जीवित रहने वाले शख्स हैं। नोटों पर उनकी तस्वीर की बजाय मैं चाहता हूं कि हर स्कूल कॉलेज में एकता और राष्ट्र निर्माण को लेकर उनकी शिक्षाओं पर पढ़ाई हो। हर पंचायत में पुस्तकालय खोले जाएं। कलाम चाहते थे कि राजनीति सिर्फ विकास केंद्रित हो और संसद उद्यमी बने। सिंह ने लिखा कि कलाम अपने अंतिम दिनों में भी बच्चों को इसी संदर्भ में असाइनमेंट देना चाहते थे। सिंह ने लिखा कि हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी अगर हम सब मिलकर डॉ. कलाम के लिए उनके इस आखिरी असाइनमेंट को पूरा करें। अगर लोगों की प्रतिक्रिया मिली तो हम इसके लिए समर्पित वेबसाइट भी शुरू करेंगे।

Back to Top

Search