Comments Off on कर्नाटक: MLAs की बैठक में भावुक हुए सिद्धारमैया, वरिष्ठ नेताओं ने हार के लिए ठहराया जिम्मेदार 3

कर्नाटक: MLAs की बैठक में भावुक हुए सिद्धारमैया, वरिष्ठ नेताओं ने हार के लिए ठहराया जिम्मेदार

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, विधान सभा

कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बुधवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर बोलते हुए ‘भावुक’ हो गए। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। 69 वर्षीय नेता को कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायकों की आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्होंने उम्मीदवारों के चयन एवं लिंगायत मुद्दे को लेकर सिद्धारमैया को मिली पूरी छूट का हवाला देते हुए कांग्रेस के प्रदर्शन के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। इसी बीच निवर्तमान सरकार में गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि बैठक में तीन-चार को छोड़कर अधिकतर विधायक मौजूद थे। वे विधायक रास्ते में थे लेकिन सभी विधायक पार्टी के संपर्क में हैं।
उन्होंने 117 विधायकों के अपने (कांग्रेस-जद (एस) गठजोड़) तरफ होने का दावा करते हुए कहा कि ‘इसके बावजूद अगर राज्यपाल हमें नहीं बुलाते तो हम आगे की राह का फैसला करेंगे… हम विधायकों की परेड भी करा सकते हैं।’ घटनाक्रम से वाकिफ पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान अपनी सरकार के ‘अच्छे विकास कार्यों’ के बावजूद कांग्रेस के हारने की बात करते हुए सिद्धारमैया ‘थोड़े भावुक’ हो गए। सिद्धारमैया ने 12 मई को हुए चुनाव में ‘ध्रुवीकरण’ को उन कारकों में से एक बताया जिनसे पार्टी की संभावनाएं प्रभावित हुईं।
कर्नाटक: BJP सांसद बोले- कांग्रेस टैप कर रही फोन,राजनाथ को लिखी चिट्ठी
सूत्रों ने बताया कि बैठक में एक निर्दलीय विधायक सहित 73 विधायक मौजूद थे। बैठक में शामिल नहीं हुए छह विधायक फोन पर पार्टी नेताओं के साथ संपर्क में थे। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को एक होटल में कांग्रेस और जद (एस) की एक संयुक्त विधायक दल की बैठक निर्धारित है, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं को शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक रिसोर्ट में भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जद (एस) के भी ऐसा करने की उम्मीद है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आया। 104 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी जबकि कांग्रेस के खाते में 78, जद(एस) के खाते में 37 और अन्य के खाते में तीन सीटें गयीं। रेड्डी ने भाजपा पर कांग्रेस विधायकों को लुभाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं, फिर से ऐसा करने में लगे हुए हैं लेकिन सफल नहीं होंगे… हम सब साथ हैं और साथ ही रहेंगे।’
कर्नाटक चुनाव नतीजेः भाजपा के प्रदर्शन में दिखी हिंदुत्व की छाप
उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने हमारे पांच या छह विधायकों से संपर्क किया। इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आज बैठक में हाथ उठाए।’ रेड्डी ने साथ ही कहा कि बैठक में कांग्रेस विधायक दल का नेता नहीं चुना गया और सरकार के गठन को लेकर चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम ने एक पत्र में हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री के रूप में (एच डी) कुमारस्वामी को अपना समर्थन दिया है।’

Back to Top

Search