Comments Off on कर्नाटक में गदगद हो गए तेजस्वी, सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज का पैर छूकर लिया आशीर्वाद 11

कर्नाटक में गदगद हो गए तेजस्वी, सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज का पैर छूकर लिया आशीर्वाद

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, विधान सभा

एच डी कुमार स्वामी ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इस भव्य समारोह में विपक्ष की ताकत दिखी. सभी वरिष्ठ दिग्गज एक ही मंच पर मौजूद दिखे. इस कार्य्रकम में शिरकत करने बिहार से नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी पहुंचे. वहां तेजस्वी आरजेडी की ओर से मंच पर मौजूद थे. वहां उन्होंने सभी दिग्गज नेताओं से आशीर्वाद लिया.
मंच पर ही तेजस्वी यादव ने मायावती, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी समेत कई वरिष्ठ नेताओं का आर्शीवाद लिया. बता दें कि कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शक्ति प्रदर्शन करने पहुंचे प्रमुख पार्टी के सभी नेताओं में तेजस्वी यादव सबसे छोटे उम्र के हैं.
बता दें कि बिहार में इन दिनों तेजस्वी यादव एक प्रखर राजनेता के रूप में उभरे हैं. वे लगातार विपक्ष को एकजुट होने की अपील करते दिखाई देते हैं. आज कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद उन्होंने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने सभी दिग्गज नेताओं के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि भारत के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए मन आनंदित हो गया है. उनके साथ मंच पर बातचीत भी की. उन्होंने ट्वीट पर कुमारस्वामी को कर्नाटक के नए सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी. तेजस्वी ने कहा कि अगर एकता है तो हम खड़े हैं, बिखरे तो गिर जाएंगे.
ले शिवानंद तिवारी- लालू प्रसाद का सपना बेंगलुरु में साकार कर रहे हैं पुत्र तेजस्वी यादव कर्नाटक में कुमारस्वामी ने ली शपथ, तेजस्वी यादव भी बने गवाह
बेंगलुरु से आ रही खबर के अनुसार बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती से लंबी बातचीत की. वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की. सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव की मिशन 2019 को लेकर भी कई राजनेताओं से बात हुई है.

Back to Top

Search