Comments Off on कर्नाटक:बस में लगी आग ,छह की मौत ,तीन घायल 1

कर्नाटक:बस में लगी आग ,छह की मौत ,तीन घायल

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें

कर्नाटक में बुधवार की सुबह एक निजी बस में आग लगने से इसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना राजधानी बंगलुरु से लगभग 160 किलोमीटर दूर चित्रदुर्गा जिले के हिरियुर शहर में हुई।
चित्रदुर्गा के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि दुर्घटना सुबह तीन बजे के आसपास तब हुई जब देवनगिरि से बेंगलुरू आ रही बस में आग लग गई और यह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या चार (एनएच 4) के किनारे एक खाई में गिर गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से पांच की हालत गंभीर है।
कुमार ने बताया कि बस से अभी तक छह जले हुए शव बरामद हुए हैं। एक बचाव दल मलबे में फंसे और शवों की खोज कर रहा है क्योंकि बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 को बचाया गया है। पुलिस ने बस के चालक और बस ऑपरेटर के खिलाफ धारा 304 के तहत शियकायत दर्ज की है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक बता नहीं चल पाया है, देखने से लग रहा है कि बस चालक की सीट से शुरू हुई है और तेजी से पूरी बस में फैल गई जिससे यात्राी उसी में फंस गए। दुर्घटना के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे।

Back to Top

Search