Comments Off on ओबामा भारत की नई सरकार के साथ, भाजपा ने बयान का किया स्वागत 1

ओबामा भारत की नई सरकार के साथ, भाजपा ने बयान का किया स्वागत

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह भारत की नई सरकार के साथ, आने वाले वर्षों को दोनों देशों के लिए समान रुप से परिवर्तनकारी बनाने की खातिर मिलजुलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं. भारत में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कल समाप्त हुआ है और सफल चुनाव के लिए ओबामा ने भारत की जनता को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि भारत ने इतिहास में सबसे बडे लोकतांत्रिक चुनाव संपन्न कर दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश किया है.ओबामा के बयान का स्वागत करते हुए भाजपा ने कहा कि नई दिल्ली में नई सरकार का सभी देश सहयोग करेंगे.
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 9 चरण में हुआ जिसका अंतिम चरण कल संपन्न हुआ. मतों की गणना 16 मई को होगी. ओबामा ने कल एक बयान में कहा चुनाव के परिणामों की घोषणा होने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर तथा आने वाले वर्षों को परिवर्तनकारी बनाने की खातिर भारत के नए प्रशासन के साथ मिल कर काम करने के लिए हम उत्सुक हैं.
उन्होंने कहा भारत ने इतिहास में सबसे बडे लोकतांत्रिक चुनाव संपन्न कर दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश किया है….. यह विविधता और स्वतंत्रता के हमारे साझा मूल्यों का जीवंत प्रदर्शन है.
ओबामा ने अपने बयान में कहा कि पिछले दशकों के दौरान दोनों देशों के बीच पार्टी लाइन से हट कर मजबूत मित्रता विकसित हुई है. उन्होंने कहा अमेरिका और भारत के बीच पिछले दो दशकों के दौरान मजबूत मित्रता और व्यापक भागीदारी विकसित हुई है जिससे हमारे नागरिक और अधिक सुरक्षित तथा समृद्ध हुए हैं. इसके कारण, वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए मिलजुलकर काम करने की हमारी क्षमता भी बढी है.
विदेश मंत्रालय ने भी सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न होने के लिए भारत की जनता को बधाई दी है. मंत्रालय ने कहा है कि दोनों देशों की महत्वपूर्ण भागीदारी को आगे बढाने तथा एक महत्वाकांक्षी एजेंडा तैयार करने की खातिर अमेरिका चुने गए नेताओं के साथ काम करने के लिए उत्सुक है.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में आज कहा, हम इस महत्वपूर्ण भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए और एक महत्वाकांक्षी एजेंडा निर्धारित करने के लिए भारत की जनता द्वारा चुने जाने वाले नेताओं के साथ काम करने को उत्सुक हैं.
कल मतदान का अंतिम चरण था और बड़ी संख्या में भारतीय मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किए जाने के घंटों बाद जेन साकी ने कहा, हम मानव इतिहास में अब तक के सबसे बडे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में भागीदारी के लिए भारत की जनता को बधाई देते हैं.

Back to Top

Search