Comments Off on ओबामा अपने कार्यकाल के दौरान भारत के साथ अपने रिश्‍तों को मजबूती दी 10

ओबामा अपने कार्यकाल के दौरान भारत के साथ अपने रिश्‍तों को मजबूती दी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

अमेरिका के वर्तमान राष्‍ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल अब कुछ ही दिनों का है. नये साल में डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के नये राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. ओबामा अपने कार्यकाल के दौरान भारत के साथ अपने रिश्‍तों को मजबूती दी है. लगभग एक माह से भी कम समय के बचे कार्यकाल में उन्‍होंने भारत के साथ रिश्‍तों को और भी मजबूती देने वाले एक कानून को आज अपनी मंजूरी दे दी है.ओबामा ने आज साल 2017 के 618 अरब डॉलर के रक्षा बजट पर अपना हस्‍ताक्षर कर दिया है, जिससे यह अब कानून का रूप ले लिया है. नये अमेरिकी रक्षा बजट में जहां भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया है. वहीं पाकिस्‍तान के साथ रक्षा सहयोग के लिए चार शर्तें रखी गयी हैं.
सेनेट आर्म्‍ड सर्विसेज कमिटी के प्रमुख जॉन मैक्‍कैन ने 2017 रक्षा बजट को जारी किया और बताया कि इस रक्षा बजट से भारत और अमेरिका के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ेगा. दूसरी तरफ बताया गया कि पाकिस्‍तान के साथ रक्षा सहयोग को लेकर बजट में चार अहम शर्तें रखी गयी हैं.
बजट के अनुसार अमेरिका की ओर से पाकिस्‍तान को मिलने वाली वित्तिय मदद तभी मिलेगी जब वह हक्‍कानी नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कदम उठायेगा. कोअलिशन सपोर्ट फंड के अनुसार पाकिस्‍तान को अमेरिका से लगभग 90 करोड़ डॉलर की मदद मिलनी है, लेकिन इसके लिए उसे चार कड़ी शर्तों को पूरा करना पड़ेगा. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय को यह विश्वास दिलाना होगा कि पाकिस्‍तान हक्‍कानी नेटवर्क को खत्‍म करने के लिए सैन्‍य कार्रवाई कर रहा है.

Back to Top

Search